Jawan Trailer: पहले नहीं देखा होगा किंग खान का ऐसा रूप, शाहरुख की जवान का ट्रेलर रिलीज
Jawan Trailer: शाहरुख खान की इस साल सितंबर में रिलीज हो रही फिल्म 'जवान' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। शाहरुख ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म का ट्रेलर जारी किया है। जवान का ट्रेलर रिलीज होते ही ट्रेंड में आ गया है।
सोशल मीडिया और यूट्यूब दोनों जगह पर इसकी चर्चा है। ट्रेलर में शाहरुख का धांसू अंदाज दिखा है। वहीं विजय सेतुपति, दीपिका और नयनतारा भी जबरदस्त दिख रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर से साफ है कि जवान में तगड़ा एक्शन देखने को मिलने वाला है।
शाहरुख के साथ दिखेंगी नयनतारा - शाहरुख की फिल्म 'जवान' का ट्रेलर दो मिनट 15 सेकंड का है। इसे U/A सर्टिफिकेट मिला है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, रिद्धि डोगरा नजर आएंगी।
'जवान' के निर्देशक एटली हैं और इसे गौरी खान के रेड चिली एंटरटेनमेंट ने बनाया है। शाहरुख की ये फिल्म इस साल 7 सितंबर 3 भाषाओं में रिलीज होगी। बता दें कि शाहरुख ने इस साल फिल्म 'पठान' से करीब 5 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी। 'पठान' को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाबी मिली थी। फिल्म ने कमाई के नए रिकॉर्ड बनाते हुए एक हजार करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था।
शाह रुख खान की फिल्म जवान का प्रीव्यू रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। सबसे ज्यादा चर्चा फिल्म के वीएफएक्स और बीजीएम को मिल रही है। एसआरके फैंस ने जवान में उनकी परफॉर्मेंस को अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस बताया है।
जवान को रिलीज होने में अभी काफी वक्त है, लेकिन प्रीव्यू ने दर्शकों की बेकरारी बढ़ा दी है। प्रीव्यू को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर रिएक्शन आ रहे है। ट्विटर पर तो जवान ट्रेंड भी कर रहा है।
एक्शन ने उड़ाए होश - प्रीव्यू पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने कहा, "अच्छा लग रहा है। मतलब रेड चिलीज का वीएफएक्स और सीजीआई कमाल का है। शाह रुख खान का डबल रोल है या कुछ ऐसा ही है ? अब हम 30% से 40% फिल्म का प्लॉट जान गए हैं, फिर भी थोड़ी कन्फ्यूजन है। आखिरी सीन के साथ एक्शन कमाल का है।"
फिल्म को बताया ब्लॉकबस्टर - शाह रुख खान का लुक शेयर करते हुए एक यूजर ने कहा, "एक सुपर ग्रैंड मेकिंग और विजुअल्स...कट्स और एक्शन सीन सुपर स्टाइलिश दिख रहे है...अनिरुद्ध का बीजीएम फायर है...शाहरुख खान के लिए एक और 1000 करोड़ लोड हो रहा है...एटली का संभव आ रहा है।"
पठान को छोड़ा पीछे - एक अन्य यूजर ने कहा, "पिछले 5-6 सालों में 'पठान' से बेहतर बॉलीवुड फिल्म का ट्रेलर नहीं आया है.. लेकिन अब मुझे यह मानना होगा कि जवान प्रीव्यू ने पठान ट्रेलर को 10 गुना पीछे छोड़ दिया है। 10/10 ट्रेलर है।"
फिल्म के लिए बढ़ी बेकरारी - शाह रुख खान के फैन क्लब ने रिएक्ट करते हुए कहा, "स्टारकास्ट काफी शानदार है, एक ड्रीम टीम की परिभाषा! इस रोमांचक Jawan Prevue ने हमारा दिल जीत लिया है। कभी ना भूल पाने वाले सिनेमेटिक अनुभव के लिए तैयार हो जाइए!"
ट्विटर पर कई अलग-अलग फिल्मों के सीन शेयर करते हुए एक यूजर ने मेकर्स पर चोरी का आरोप लगाया। एक और यूजर ने कहा, "मेरे लिए जवान का प्रीव्यू अब तक के देखे गए सभी टीजर से बेहतरीन है। टीजर की तारीफ करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। स्टंट, डायलॉग, बीजीएम शानदार हैं। शाह रुख की आवाज कमाल की है। बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लोडिंग।"