Sharma Sisters: इन शर्मा बहनों ने मचा रखी है हद, ऐसे कपड़े पहनती है कि नजर ही नहीं हटती

 
Sharma Sisters: These Sharma sisters have created limits, wears such clothes that the eyes do not go away
Whatsapp Channel Join Now
बॉलीवुड की ये बहनें जब विकी की पार्टी में पहुंचीं, तो इस दौरान भी इनके कपड़े जबरदस्त हॉट लुक वाले थे।

Sharma Sisters: बीटाउन में ग्लैमरस अदाकाराओं की भरमार है। हर हसीना दूसरी से ज्यादा खूबसूरत लगने की कोशिश में लगी रहती है। हालांकि, इसी बॉलीवुड में दो बहनें ऐसी हैं, जो जब भी साथ में किसी पार्टी में शरीक होती हैं, तो वहां की पूरी लाइमलाइट अपने नाम कर लेती हैं।

Sharma Sisters: These Sharma sisters have created limits, wears such clothes that the eyes do not go away

हम जिन बहनों की बात कर रहे हैं, वो नेहा शर्मा और आयशा शर्मा हैं, जो अपने फिट फिगर से लेकर ग्लैमरस फैशन के लिए जानी जाती हैं। ये शर्मा सिस्टर्स कैसे दूसरी हसीनाओं पर भारी पड़कर सबका ध्यान चुरा लेती हैं, इसका उदाहरण तब भी देखने को मिला था, जब दोनों विकी कौशल की पार्टी में मेहमान बनकर पहुंची थीं।

Sharma Sisters: These Sharma sisters have created limits, wears such clothes that the eyes do not go away

 मैचिंग कलर्स में दीं दिखाईं - विकी कौशल ने कुछ दिन पहले मूवी रैप अप पार्टी दी थी। इस दौरान फिल्म की कास्ट से लेकर अन्य लोग शरीक होते नजर आए थे। इनमें से दो मेहमान नेहा शर्मा और आयशा शर्मा रहीं। इन दोनों गॉरजस बालाओं ने इस मौके के लिए पीले रंग के कपड़े चुने थे। 

Sharma Sisters: These Sharma sisters have created limits, wears such clothes that the eyes do not go away

बोल्ड नेकलाइन्स और फिटिंग में फ्लॉन्ट किया फिगर - इन स्टार सिस्टर्स के कपड़े बोल्ड नेकलाइन वाले थे। नेहा की ड्रेस में ब्रॉड स्ट्रैप्स के साथ लो-कट नेकलाइन दी गई थी, तो वहीं आयशा की आउटफिट में हॉल्टर नेक के साथ बस्ट लाइन पर कट-आउट डीटेल डाली गई थी। इन दोनों की ड्रेसेस एकदम फिटिंग की थीं, जो अदाकाराओं की फिट एंड कर्वी बॉडी को बड़ी ही खूबसूरती के साथ उभारती नजर आईं। 

Sharma Sisters: These Sharma sisters have created limits, wears such clothes that the eyes do not go away

नेहा शर्मा ने यूं बिखेरा हुस्न का जलवा - कॉर्सेट डीटेल वाली फिगर हगिंग कपड़ों में नेहा काफी स्टनिंग लग रही थीं। अपने लुक को सिर से लेकर पांव तक परफेक्ट बनाने के लिए उन्होंने नैचरल टोन ग्लोइंग मेकअप किया था।

Sharma Sisters: These Sharma sisters have created limits, wears such clothes that the eyes do not go away

वहीं बालों को सिंपल खुला रखा था। अदाकारा ने फुटवेअर में ट्रांसपैरंट स्ट्रैप्स वाली स्लिप-ऑन हील्स चुनी थीं। उनके कंधे पर लग्जरी लेबल का ब्लैक पर्स तो वहीं कलाई पर महंगी घड़ी देखी जा सकती थी। 

छोटी बहन ने बोल्डनेस से किया क्लीन बोल्ड - नेहा की छोटी बहन आयशा ने अपने लुक में बोल्डनेस का एलिमेंट ज्यादा रखा था। लंबी हाइट की मालकिन इस बाला ने शॉर्ट ड्रेस चुनी थी, जिससे उनके टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट हुए।

Sharma Sisters: These Sharma sisters have created limits, wears such clothes that the eyes do not go away

वहीं आउटफिट का कमर पर रैप पैटर्न और नेकलाइन की कट डीटेल्स उनकी अपर बॉडी के कर्व्स को उभारते हुए ऊम्फ फैक्टर क्रिएट कर रहे थे। आयशा ने अपने लुक को ऑफ वाइट शेड की हील्स और चेन्ड स्ट्रैप वाली महंगी घड़ी के साथ राउंड ऑफ किया था। 

Sharma Sisters: These Sharma sisters have created limits, wears such clothes that the eyes do not go away

नेहा-आयशा के लुक के आगे गई ही नहीं किसी और पर नजर - इन दोनों बहनों के लुक इतने बोल्ड और ग्लैमरस थे कि इस पार्टी में और जो भी कोई शामिल हुआ था, उन पर नजरें ज्यादा देर टिकाए रहना मुश्किल हो गया। वहीं नेहा और आयशा पर से तो जैसे नजरें हटाना मुश्किल था। तभी तो रेस्ट्रॉन्ट में आती-जाती इन बहनों की तस्वीर लेने की पपराजी के बीच जबरदस्त होड़ लगती भी दिखी थी।