TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर दी गई गालियां, कलाकारों ने बताये कई दर्दनाक हादसे

 
TMKOC: Abuses given on the set of Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, artists told many painful incidents
Whatsapp Channel Join Now
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर पर्दे के पीछे कैसे एक्टर्स का शोषण हो रहा था इसकी परतें अब धीरे-धीरे खुल रही हैं। पहले जेनिफर और अब बावरी यानी मोनिका भदौरिया ने सच्चाई बयां की है।

TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। शो में मिसेज 'रोशन सोढ़ी' की भूमिका निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने असित कुमार मोदी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।

इनके बाद शो में पहले बावरी का किरदार निभाने वाली मोनिका भदौरिया ने भी हाल में इंटरव्यू में बताया कि कैसे शो के मेकर्स आर्टिस्ट को कुत्तों की तरह ट्रीट करते थे। मोनिका ने ये भी बताया कि कैसे अपने जीवन के आखिरी समय में नट्टू काका यानी धनश्याम नायक को सेट पर गालियां दी गई थीं।

TMKOC: Abuses given on the set of Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, artists told many painful incidents

जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने अपने इंटरव्यू में बताया कि कैसे बीमारी में भी नट्टू काका के साथ इन लोगों ने घिनौना व्यव्हार किया था। बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा कि लकवे के कारण नट्टू काका का फेस काफी इफेक्ट हुआ था।

TMKOC: Abuses given on the set of Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, artists told many painful incidents

वो एक बार शूट पर आए तो मौजूद लोगों ने उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की। इस पर ईपी सोहिल रमानी ने उन्हें गाली देते हुए कहा कि, अरे ये कहां से आ गया हटाओ इसे। नट्टू काका को तुरंत एक बाहर ले जाकर एक ऑटो में बिठाकर घर छोड़ दिया गया।

TMKOC: Abuses given on the set of Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, artists told many painful incidents

बावरी यानी मोनिका भदौरिया ने भी ऐसा ही कुछ शेयर किया है। उन्होंने बताया कि जब दूसरों के साथ हो रहा था तब तो जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल भी चुप थीं। उन्होंने भी कभी सामने आकर कुछ नहीं कहा, मेरे साथ तो इन्होंने और भी बुरा सलूक किया था।

TMKOC: Abuses given on the set of Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, artists told many painful incidents

मेरी मां हॉस्पिटल में कैंसर से लड़ रही थी और ये मुझे शूट पर बुला लेते थे। कहते हम पैसा दे रहे हैं तो जब बुलाएंगे आना पड़ेगा। मेरी मां की मौत के 7वें दिन मुझे शूटिंग पर आने के लिए कह दिया। मैं पूरे दिन रोती रहती थी।

TMKOC: Abuses given on the set of Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, artists told many painful incidents

मोनिका भदौरिया ने भी जेनिफर की बात का समर्थन करते हुए कहा कि इतने सीनियर एक्टर नट्टू काका को भी इन लोगों ने गालियां दी और जलील किया था। असित मोदी कहते हैं कि मैं भगवान हूं और उनकी हरकतें इतनी गंदी हैं। ये लोग आर्टिस्ट को कुत्ता समझते हैं। बता दें कि 2 अक्टूबर साल 2021 को लंबी बीमारी के बाद नट्टू काका का किरदार निभाने वाले धनश्याम नायक का निधन हो गया था।