International: Ukraine में Russia के हमले में 10 नागरिकों की मौत, 20 से अधिक घायल

 
International: 10 civilians killed, more than 20 injured in Russia's attack in Ukraine
Whatsapp Channel Join Now
वहीं रूस के एक अधिकारी ने चेतावनी दी कि रूसी सेना आगामी हफ्तों में यूक्रेन के संभावित जवाबी हमलों के लिए तैयार है। यूक्रेन के पूर्वी दोनेत्स्क प्रांत में कोस्तियंतिनिवका में एक सहायता केंद्र पर रूसी मिसाइल के हमले के बाद पांच लोगों की मौत हो गई।

International: यूक्रेन के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार को रूस के हमले में कम से कम 10 आम नागरिकों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने यह जानकारी दी।

वहीं रूस के एक अधिकारी ने चेतावनी दी कि रूसी सेना आगामी हफ्तों में यूक्रेन के संभावित जवाबी हमलों के लिए तैयार है। यूक्रेन के पूर्वी दोनेत्स्क प्रांत में कोस्तियंतिनिवका में एक सहायता केंद्र पर रूसी मिसाइल के हमले के बाद पांच लोगों की मौत हो गई।

International: 10 civilians killed, more than 20 injured in Russia's attack in Ukraine

यूक्रेन के अधिकारियों ने पिछले साल कई ऐसे केंद्र बनाए थे जहां लोग आश्रय ले सकते हैं, अपने मोबाइल फोन चार्ज कर सकते हैं और भोजन प्राप्त कर सकते हैं। दोनेत्स्क के गवर्नर पावलो किरिलेंको के अनुसार, स्थानीय अभियोजक ने कहा कि रूस ने कोस्तियंतिनिवका पर 300 एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल से हमला किया।

International: 10 civilians killed, more than 20 injured in Russia's attack in Ukraine

जो नागरिक वहां मारे गए वे शरणार्थी थे। सुमी प्रांत के बिलोपिल्लई शहर में रात के समय रॉकेट हमले और गोलाबारी में दो लोग मारे गए और नौ लोग घायल हुए। दक्षिणी खेरसॉन क्षेत्र में रूसी गोलाबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और बिलोजेरका शहर में एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए। 

International: 10 civilians killed, more than 20 injured in Russia's attack in Ukraine

अमेरिका के पेनसिल्वेनिया में चॉकलेट फैक्ट्री में विस्फोट, दो की मौत, नौ लापता

International: 10 civilians killed, more than 20 injured in Russia's attack in Ukraine

अमेरिका के पेनसिल्वेनिया प्रांत में स्थित एक चॉकलेट फैक्ट्री में शुक्रवार को विस्फोट की खबर है। इस विस्फोट में फैक्ट्री में काम करने वाले दो लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हुए हैं। इस हादसे में नौ लोग लापता भी हैं। फिलहाल पुलिस विस्फोट का कारण जानने की कोशिश कर रही है और मामले की जांच कर रही है। 



पेनसिल्वेनिया के वेस्ट रीडिंग पुलिस विभाग के चीफ ने बताया कि वेस्ट रीडिंग इलाके में स्थित आर.एम. पाल्मर कंपनी के प्लांट में विस्फोट हुआ। उन्होंने बताया कि इस विस्फोट में दो लोगों की मौत हुई है और कई घायल हुए हैं।

International: 10 civilians killed, more than 20 injured in Russia's attack in Ukraine

हादसे के बाद नौ लोग लापता हैं। फैक्ट्री में विस्फोट शाम करीब 4.57 बजे हुआ। विस्फोट के चलते बिल्डिंग का एक हिस्सा गिर गया और साथ की बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचा है। विस्फोट का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। 

पुलिस का कहना है कि अब कोई खतरा नहीं है लेकिन पुलिस ने लोगों को फैक्ट्री की तरफ जाने से एहतियातन मना किया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हादसे में घायल आठ लोगों को रीडिंग स्थित अस्पताल में शुक्रवार शाम को भर्ती कराया गया है। इनमें से दो की हालत गंभीर है और बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। 

International: 10 civilians killed, more than 20 injured in Russia's attack in Ukraine