Israel-Hamas War: गाज़ा में कहर : युद्ध विराम खत्म होने के बाद 700 से ज़्यादा फिलिस्तीनियों की मौत

 
Israel-Hamas War: Havoc in Gaza: More than 700 Palestinians killed after ceasefire ends
Whatsapp Channel Join Now
इज़रायल की सेना ने गाज़ा में हमलों को तेज़ करते हुए कहर ढाने का सिलसिला फिर से शुरू कर दिया है।

Israel-Hamas War:  इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच युद्ध विराम के खत्म होने के बाद फिर से युद्ध शुरू हो गया है। 24 नवंबर से लगे 4 दिवसीय युद्ध विराम को पहले 2 दिन बढ़ाया गया और फिर 1 दिन।

एक हत्फे लंबे चले युद्ध विराम को आगे नहीं बढ़ाया जा सका। इज़रायली सेना ने दावा किया कि युद्ध विराम के खत्म होने के करीब एक घंटे पहले गाज़ा की तरफ से दागे गए एक रॉकेट को इज़रायली के मिसाइल डिफेंस सिरटम ने रोका।

Israel-Hamas War

ऐसे में युद्ध विराम खत्म होते ही इज़रायली सेना ने भी गाज़ा (Gaza) पर हमले शुरू कर दिए। इज़रायली सेना ने अब गाज़ा में हमलों को तेज़ कर दिया है। युद्ध विराम के बाद से इज़रायली सेना ने गाज़ा में कहर बरपाना फिर से शुरू कर दिया है।

सिर्फ एयर अटैक्स ही नहीं, इज़रायली सेना ने गाज़ा में ग्राउंड अटैक्स भी बढ़ा दिए हैं। रिपोर्ट के अनुसार इज़रायल की सेना के युद्ध विराम के बाद से गाज़ा में फिर से शुरू किए गए हमलों की वजह से अब तब 700 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Israel-Hamas War

घायलों की संख्या मरने वालों से भी ज़्यादा है। इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) पहले ही साफ कर चुके हैं कि वह हमास का सफाया करना चाहते हैं। ऐसे में इज़रायली सेना हमास के खात्मे के लिए तेज़ी से गाज़ा पर हमले कर रही है। हालांकि इन हमलों में मारे जाने वालों में निर्दोष लोग ज़्यादा हैं। 

Israel-Hamas War

पाकिस्तान में फिर आतंकी हमला, 8 लोगों की मौत और 26 घायल

पाकिस्तान (Pakistan) में लंबे समय तक आतंकवाद को पनपाने के साथ ही पनाह भी दी गई है। लंबे समय तक जिस पाकिस्तान ने आतंकवाद को फैलाया, अब वो पाकिस्तान खुद भी आतंकवाद के चंगुल में फंस चुका है।

Israel-Hamas War

पाकिस्तान में आए दिन ही आतंकवाद की घटनाएं देखने को मिलती हैं। पाकिस्तान में शनिवार को एक बार फिर आतंकी हमले का मामला सामने आया। यह हमला शनिवार को गिलगित बाल्टिस्तान (Gilgit Baltistan) में हुआ और इसका निशाना बनी यात्रियों से भरी एक बस। 

शनिवार को गिलगित बाल्टिस्तान में चिलास के पास दिआमेर जिले में यह आतंकी हमला हुआ। इस हमले में कुछ आतंकियों ने यात्रियों से भरी एक बस पर हमला कर दिया। आतंकियों ने बस में गोलीबारी कर दी जिससे बस में आग लग गई।

Israel-Hamas War

 गिलगित बाल्टिस्तान में चिलास के पास दिआमेर जिले में बस पर हुए आतंकी हमले में 8 लोगों की मौत हो गई और 26 घायल हो गए। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

ऐसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। हमले के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। हमलवारों की पहचान अभी नहीं हुई है पर पुलिस की जांच जारी है। पुलिस ने इसके लिए सर्च ऑपरेशन भी लॉन्च किया है।

Israel-Hamas War

Israel-Hamas War