US News: टेक्सास में गोलीबारी में मारे गए पीड़ितों के सम्मान में आधा झुका रहेगा अमेरिकी झंडा

 
US News: American flag will fly at half mast in honor of the victims killed in the shooting in Texas
Whatsapp Channel Join Now
अमेरिका का झंडा व्हाइट हाउस और सभी सार्वजनिक भवनों और सभी सैन्य चौकियों और नौसैनिक स्टेशनों पर आदि पर आधा झुका हुआ फहराया जाएगा। 

US News: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक आदेश जारी किया है कि टेक्सास के एलन में गोलीबारी में मारे गए पीड़ितों के सम्मान में सभी सार्वजनिक भवनों पर अमेरिकी झंडा आधा झुका रहेगा। बाइडन कार्यालय ने इससे जुड़ी एक घोषणा जारी की है।

US News: American flag will fly at half mast in honor of the victims killed in the shooting in Texas

उन्होंने आदेश दिया है कि अमेरिका का झंडा व्हाइट हाउस और सभी सार्वजनिक भवनों और सभी सैन्य चौकियों और नौसैनिक स्टेशनों पर और अमेरिका में संघीय सरकार के सभी नौसैनिक जहाजों पर 11 एलन में शूटिंग के पीड़ितों का सम्मान करने के लिए आधा झुका हुआ फहराया जाएगा। 

US News: American flag will fly at half mast in honor of the victims killed in the shooting in Texas

बता दें कि शनिवार को टेक्सास में एक मॉल के बाहर सिरफिरे ने आठ लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बंदूकधारी हमलावर ने मॉल के बाहर लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चला दी थीं, जिसमे नौ लोगों की मौत हो गई और सात अन्य जख्मी हो गए थे। यह घटना टेक्सास प्रांत के एलन में स्थित मॉल में हुई थी।

US News: American flag will fly at half mast in honor of the victims killed in the shooting in Texas

सोशल मीडिया पर टेक्सास गोलबारी की घटना का एक भयानक वीडियो जारी हुआ है, जिसमें हमलावर लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चला रहा है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि हमलावर अपनी कार से उतरकर मॉल के बाहर दुकानदारों पर गोलियां चला रहा है।

US News: American flag will fly at half mast in honor of the victims killed in the shooting in Texas

मॉल के बाहर काले कपड़े पहना हमलावर बंदूक लेकर कार से बाहर निकलता है और कार के दरवाजे के पीछे से दुकानों के बाहर लोगों पर गोली चलाना शुरू कर देता है। पास की ही पार्किंग में मौजूद एक कार सवार ने इस पूरे वाकये को कैद कर लिया। वीडियो में कई राउंड गोलियां चलने की आवाज आ रही है। 

हालांकि जो बाइडन ने गोलीबारी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए कई नियम भी बनाए हैं साथ ही गन रखने को लेकर भी नियम बनाए हैं लेकिन फिर भी आए दिन बड़ी गोलीबारी की घटना सामने आती रहती हैं। गन वायलेंस आर्काइव के अनुसार, अमेरिका में इस साल अब तक 195 से ज्यादा गोलीबारी की घटनाएं हुई है।