Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि में भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन, इन बातों का रखें विशेष ध्यान

 
Chaitra Navratri 2023: Do not consume these things even by mistake in Navratri, take special care of these things
Whatsapp Channel Join Now
आज से यानि की 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि की शुरूआत हो गई है। इस दिन भक्त मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा करती हैं। वहीं कुछ लोग मनोकामना की पूर्ति के लिए भी 9 दिन का व्रत रखते हैं। वहीं मां दुर्गा अपने भक्तों से प्रसन्न होकर उन्हें आशीर्वाद देती हैं।

Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि की शुरूआत आज से यानि की 22 मार्च 2023 दिन बुधवार से हो गई है। नवरात्रि के 9 दिनों में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाएगी। इस दौरान मां दुर्गा को क्या चीजें प्रिय हैं। इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

Chaitra Navratri 2023: Do not consume these things even by mistake in Navratri, take special care of these things

नवरात्रि के मौके पर लोगों के मन में यह असमंजस जरूर होगा कि नवरात्रि के 9 दिनों में क्या खाना चाहिए। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे नवरात्रि में कौन सी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए।  

Chaitra Navratri 2023: Do not consume these things even by mistake in Navratri, take special care of these things

इन चीजों से रहें दूर - धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक नवरात्रि के व्रत में किसी को भी तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए। तामसिक भोजन का अर्थ होता है कि प्याज, लहसुन वाले खाने का सेवन नहीं करना चाहिए। वहीं जो लोग नवरात्रि में व्रत करते हैं, उन्हें गेंहू का आटा, चावल, मशरूम और बैंगन आदि का सेवन नहीं करना चाहिए।

Chaitra Navratri 2023: Do not consume these things even by mistake in Navratri, take special care of these things

फलाहारी भोजन - नवरात्रि में कई लोग पूरे 9 दिन का व्रत रखते हैं। इस दौरान वह आलू, अरबी और शकरकंद आदि का सेवन कर सकते हैं। इसके अलावा आप फल, लौकी, सिंघाड़े का आटा, संवत के चावल और साबूदाना आदि का सेवन कर सकते हैं। 

Chaitra Navratri 2023: Do not consume these things even by mistake in Navratri, take special care of these things

क्या खाएं और क्या न खाएं - इनके अलावा व्रत में अनार, सेब, पालक, कद्दू, पपीता, गाजर, खीरा, अंगूर जैसे फलों का सेवन किया जाता है। हालांकि नवरात्रि में मसालों को सेवन किया जाना वर्जित होता है। इस दौरान आपको सरसों, गरम मसाला, हींग, मेथी आदि नहीं खाना चाहिए। इसके अलावा लौंग, दालचीनी, जीरा, कालीमिर्च, जायफल और हरी इलायची का सेवन किया जाता है।

Chaitra Navratri 2023: Do not consume these things even by mistake in Navratri, take special care of these things

इन बातों का रखें विशेष ध्यान - नवरात्रि के पर्व को हिंदू धर्म में बेहद पवित्र धर्म माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक नवरात्रि के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए। इसके साथ ही किसी के प्रति गलत विचार नहीं लाने चाहिए। नवरात्रि में बाद और दाढ़ी आदि भी नहीं कटवानी चाहिए।