Firecracker Factory Blast in Tamil Nadu : पटाखा फैक्ट्री में हुआ जबरदस्त ब्लास्ट, 10 लोगों की हुई मौत, मुख्यमंत्री के द्वारा मृतकों के परिजनों को दिया जायेगा मुआवजा
Firecracker Factory Blast in Tamil Nadu : तमिलनाडु के अरियलूर जिले में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। अरियलूर में एक पटाखा फैक्टरी में आग लगने से 10 लोगों की जान चली गई। इस घटना में 13 अन्य घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यह घटना जिले के विरागलुर गांव में एक निजी पटाखा निर्माण फैक्टरी में हुई। मरने वालों में तीन महिलाएं भी शामिल है। इस हादसे पर दुख जाते हुए प्रदेश में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने जान गंवाने वाले परिवार को आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।
फैक्टरी में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस हादसे के बारे में जानकार देते हुए पुलिस ने कहा है सोमवार को आग लगने से सिलसिलेवार विस्फोट हुए, जिससे कई गोदाम और शेड नष्ट हो गए। वहां देशी पटाखों और अत्यधिक ज्वलनशील रसायनों का भारी भंडार जमा था।
पुलिस ने कहा है कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि रसायनों को संभालने के दौरान घर्षण के कारण विस्फोट हुआ। इसके बाद भीषण आग लग गई। आग में जलने के कारण शव इतने क्षत-विक्षत हो चुके थे कि उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा था।
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि 5 घायल लोगों को तंजावुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएम स्टालिन ने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिवार को तीन-तीन लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपए और सामान्य रूप से घायल हुए लोगों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी।