सदर अस्‍पताल में सजायाफ्ता कैदी मना रहा था रंगरेलियां

दूसरे राज्‍य से मंगाई गई थी कालगर्ल

 
Convicted prisoner was celebrating in Sadar Hospital
Whatsapp Channel Join Now

बीमारी के नाम पर अस्‍पताल के कैदी वार्ड में भर्ती होकर सजायाफ्ता कैदी दूसरे राज्‍य से मंगाई गई कालगर्ल के साथ रंगरेलियां मना रहा था। लूट की मोबाइल के सिलसिले में पुलिस पहुंची तो गंदा काम सामने आया। मामला हाजीपुर सदर अस्‍पताल का है।

हाजीपुर। हाजीपुर सदर अस्‍पताल के कैदी वार्ड में बाहर से लड़कियां मंगाई जाती थीं। सजायाफ्ता कैदी इलाज के नाम पर अस्‍पताल में भर्ती होकर रंगरेलियां मनाते थे।

इस बात का पर्दाफाश गुरुवार अल सुबह तब हुआ जब पुलिस ने लूट की मोबाइल के लोकेशन पर कैदी वार्ड में धावा बोला। यहां बाहर से लाई गई लड़की के अलावा कई अन्‍य को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। 

Convicted prisoner was celebrating in Sadar Hospital

मामले में वैशाली  पुलिस कप्तान मनीष ने कहा है कि यह काफी गंभीर मामला है। पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। जो भी दोषी होंगे, उनपर सख्‍त कार्रवाई की जाएगी।

जांच के बाद इस मामले में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

वार्डकर्मियों की मिलीभगत से चल रहा था खेल

Convicted prisoner was celebrating in Sadar Hospital

बताया जाता है कि कैदी वार्ड के कर्मियों की मिलीभगत से सजायाफ्ता कैदी बाहर से मंगवाई गई युवती के साथ रंगरेलियां मना रहा था।

इधर लूट की एक मोबाइल के लोकेशन की जांच करते पहुंचे करताहां के थानाध्‍यक्ष प्रवीण कुमार जब कैदी वार्ड पहुंचे तो वहां का नजारा देख सन्‍न रह गए। उन्‍होंने इसकी सूचना सदर एसडीपीओ को दी।

Convicted prisoner was celebrating in Sadar Hospital

एसडीपीओ ओमप्रकाश ने गुरुवार की अल सुबह भारी पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में छापेमारी की। वहां से पांच पुलिसकर्मी, एक स्वास्थ्य कर्मी व एक लड़की को हिरासत में लिया है। पुलिस सभी से से पूछताछ कर रही है।

हालांकि फिलहाल एसडीपीओ ओमप्रकाश ने अभी इस मामले में कुछ बताने से इनकार किया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी मनीष, सदर अस्‍पताल के उपाधीक्षक डा. एसके वर्मा भी अस्‍पताल पहुंचे। एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Convicted prisoner was celebrating in Sadar Hospital

देह व्‍यापार का मामला सामने आने के बाद सनसनी फैल गई है। अब पुलिस इसमें शामिल धंधेबाजों की तलाश भी कर रही है।

कितने दिनों से यह खेल चल रहा था और कौन कालगर्ल को यहां बुलाता था, उसकी खोज में पुलिस लग गई है।  फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।