मानवाधिकार उत्सव व सम्मान कार्यक्रम सम्पन्न
मीरजापुर। मानव अधिकार का तात्पर्य व्यक्ति के प्राण, स्वतंत्रता, समानता और गारिमा से सम्बन्धित अधिकार से है, जो संविधान द्वारा प्रत्येक नागरिक को प्रदत्त है । भारतीय संविधान भारत के प्रत्येक नागरिकों के मानवाधिकार को संरक्षित एवं सुरक्षित करता है । भारत में रंग, लिंग, भाषा, धर्म, सम्प्रदाय, सम्पत्ति के आधार पर किसी प्राणी के साथ भेदभाव निषेध ही मानवाधिकार है ।
उक्त विचार जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया ने आज 10 दिसम्बर विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण इकाई मीरजापुर द्वारा सिटी क्लब सभागार कचहरी रोड में आयोजित मानवाधिकार दिवस सेमिनार एवं सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि राजू कनौजिया अध्यक्ष जिला पंचायत एवं वरिष्ठ अतिथि जिलापूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र व मुख्य चिकित्साधिकारी राजेंद्र प्रसाद व मनोज श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया गया।
इसके बाद संरक्षण के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय एवं श्रीमती नीलम पाण्डेय, संरक्षण के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश सेठ, महामंत्री संजय कुमार गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष आजाद आलम, महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती शिवानी गुप्ता, नगर अध्यक्ष महिला श्रीमती तारा देवी, नगर अध्यक्ष रत्नेश विश्वकर्मा, हैदर अली, अफजल कमाल दानिश, गुलाब चन्द, सुजीत वर्मा, आनन्द सिंह द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथियों का माल्यार्पण करके जोरदार स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।
कार्यक्रम में मीरजापुर जनपद में 15 क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 32 विभूतियों को मिर्जापुर मानवाधिकार गौरव सम्मान पत्र 2022 से सम्मानित किया गया। जिसमें अधिवक्ता क्षेत्र से आशुतोष अग्रवाल व मिथिलेश कुमार, पत्रकारिता से अजय शंकर गुप्ता, सुरेश सिंह, संगीत क्षेत्र से महावीर चटर्जी, श्रीमती अजीता श्रीवास्तव, श्रीमती उषा गुप्ता, धर्मक्षेत्र से डा. योगानन्द गिरि एवं महंत श्याम सुन्दर सिंह, खेल से निधि सिंह पटेल, ऋषम प्रवेश गुप्ता,
सामाजिक सेवा से प. भोलानाथ पाण्डेय, संजय सिंह गहरवार, अध्यापन क्षेत्र से नीलकान्त पाण्डेय, सतीश कुमार सिंह, आदिल सहमानी, राजनीति से पं मणिशंकर मिश्रा, पं राजेन्द्र कुमार शुक्ला चुनमुन, व्यापार से सेराज अहमद, मनोज जैन, राकेश मिश्रा, स्वास्थ्य से डा. के. पी. श्रीवास्तव, डा. एस. के मुसद्दी, डा. निलेश कुमार द्विवेदी, विद्यालय प्रबंधन क्षेत्र से श्रीमती अपराजिता सिंह, डा. संतोष सिंह, श्रीमती नंदिनी मिश्रा, साहित्य से भोलानाथ कुशवाहा, अरविन्द अवस्थी,
समाज संगठन से अशोक सेठ, कृष्ण कुमार भोजवाल, मेधावी छात्रा से कुछ आयुषी उमर को अंगवस्त्रम एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया, जिलापूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र व मुख्य चिकित्साधिकारी राजेंद्र प्रसाद के द्वारा किया गया।
इसके बाद अन्तर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नीलम पाण्डेय तथा मण्डल अध्यक्ष आजाद आलम एवं जिलाध्यक्ष जय प्रकाश सेठ ने मुख्य अतिथि श्रीमान् मुधु कुमार स्वामी मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल, श्रीमती दिव्या मित्तल जिलाधिकारी मिर्जापुर, संतोष कुमार मिश्रा पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर, राजू कनौजिया अध्यक्ष जिला पंचायत एवं विशिष्ठ अतिथि शिव प्रताप शुक्ला अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व, श्रीकान्त प्रजापति अपर पुलिस अधीक्षक, कैलाश चैरसिया पूर्व मंत्री,
राजेन्द्र प्रसाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उमेश चन्द्र जिलापूर्ति अधिकरी, पुनीत टण्डन प्रभारी अधिकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी, परमानन्द कुशवाहा सीओ, मनोज श्रीवास्तव प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा, अनिल कुमार सिंह अधिशासी अधिकारी ( द्वितीय ) विद्युत को अंगवस्त्रम् एवं स्मृति चिन्ह के साथ मीरजापुर मानवाधिकार गौरव सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया।
इसके अलावा 30 संरक्षण के पदाधिकारियों को भी इस सम्मान से नवाजा गया। मानवाधिकार उत्सव एवं सम्मान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया ने कहा कि मानवाधिकार नैसर्गिक विधि पर आधारित नैसर्गिक अधिकार की अवधारणा है। मानवाधिकार उल्लंघन पर संविधान एवं विधि सम्मत कार्यवाही का प्रावधान नागरिकों के हितों की रक्षा करना है ।
हमें सदैव मानवाधिकार की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए। मानवाधिकार उत्सव एवं सम्मान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संरक्षण के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय एड ने कहा कि मानवाधिकार राष्ट्र में राष्ट्र के सभी नागरिकों के सम्पूर्ण अधिकार निहित है 10 दिसम्बर 1948 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा विश्व के समस्त नागरिकों के लिए जीवन स्वतंत्रता सुरक्षा दासत्व, उत्पीड़न अभिव्यक्त सम्पत्ति निवास की स्वतंत्रता से मुक्त समस्त अधिकार विश्व के नागरिकों को प्रदान किया है। इसलिए 10 दिसम्बर को विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है।
मानवाधिकार उत्सव एवं सम्मान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विशिष्ठ अतिथि जिलापूर्ति अधिकारी उमेश चन्द ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 10 दिसम्बर 1948 को विश्व को द्वितीय विश्व युद्ध की भयानकता के बाद मानव के अधिकारो को संरक्षित करने के लिए तथा मानव को नैसर्गिक न्याय दिलाने के लिए ही मानवाधिकार की अवधारणा को मूर्तरूप दिया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमती नीलम पाण्डेय, अब्दुल खालिक खान प्रदेश उपाध्यक्ष, जय प्रकाश सेठ, कुशल पाण्डेय, संजय कुमार गुप्ता, आजाद आलम, रत्नेश विश्वकर्मा, आनन्द कुमार सिंह, श्रीमती शिवानी गुप्ता, श्रीमती तारा देवी, अजमल कमाल दानिश, विजय सिंह, गुलाबचन्द,
हैदर अली, राजमणि दूबे, दिलीप सिंह गहरवार, खोखा मिर्जापुरी, कल्पना गुप्ता, रामकैलाश कौशल, निरजना देवी, सत्यम त्रिपाठी, छोटेलाल तिवारी, विमल कुमार पाण्डेय, विष्णु यादव, सत्यप्रकाश यादव, ऋषि कुमार सिंह, गुलाम मुस्तफा इत्यादि सैकड़ों पदाधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रभारी सुजीत कुमार वर्मा ने किया।