बरेका में भारतीय रेल स्वास्थ्य निरीक्षकों के राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुँच डी.जी. हेल्थ
वाराणसी। भारतीय रेलवे की राष्ट्रीय अकादमी, वडोदरा एवं रेलवे बोर्ड के सहयोग से बनारस रेल इंजन कारख़ाना के प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र में भारतीय रेलवे के एचएंड एमआई के लिए 8 वां आउटरीच - दूसरा राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बरेका महाप्रबंधक अंजली गोयल के निर्देशन एवं प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. देवेश कुमार के कुशल नेतृत्व में दिनांक 31.10.2022 से 11.11.2022 तक 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
दिनांक 11 नवंबर को आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में महानिदेशक रेलवे स्वास्थ्य सेवा, रेलवे बोर्ड, डा. प्रसन्ना कुमार ने प्रशिक्षुओं संग अपना अनुभव साझा करते हुये बताया कि आने वाले समय में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक चुनौतिया है।
इस परिस्थिति में लगातार इस प्रकार के प्रशिक्षण के माध्यम से हम संबन्धित क्षेत्र में अपडेट होते है साथ ही जो नई जानकरियाँ प्राप्त होती है वह बहुत ही लाभदायक है।
भारतीय रेलवे के स्वास्थ्य और मलेरिया निरीक्षकों के लिए दूसरा राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 रेलवे जोन, 6 प्रोडक्शन यूनिट, आरडीएसओ और कोलकाता मेट्रो के 48 प्रतिभागी प्रशिक्षण ले रहे हैं ।
विदित हो कि कार्यक्रम में बरेका के प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. देवेश कुमार ने अपने उद्बोधन में डा. प्रसन्न का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हुये कहा कि इस तरह का प्रशिक्षण वाराणसी में प्रथम बार किया जा रहा है जिसकी मेजबानी बरेका कर रहा है।
प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षुओं को प्रशासनिक कौशल, प्रबंधकीय कौशल, साफ्ट स्किल, डिजिटल कौशल, रेलवे नीतियां, रेलवे नियमावली के साथ ही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं को शामिल किया गया है, जिससे रेलवे कामकाज के लिए कई महत्वपूर्ण विषयों पर जोर दिया जा रहा है । यह प्रशिक्षण कार्यक्रम भविष्य में बहुत ही लाभदायक होंगी।