Lucknow Building Collapse: लखनऊ अलाया अपार्टमेंट हादसे में पहली मौत, अस्पताल के निदेशक ने की पुष्‍ट‍ि

Lucknow में गिरी बहुमंजिला इमारत, बिल्डर पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश

 
Lucknow Building Collapse: First death in Lucknow Alaya apartment accident, hospital director confirms
Whatsapp Channel Join Now
 लखनऊ के अलाया अपार्टमेंट हादसे में सिविल अस्पताल में भर्ती एक मह‍िला की मौत हो गई है। सिविल अस्पताल के निदेशक ने मह‍िला की मौत की पुष्‍ट‍ि करते हुए बताया क‍ि उसके स‍िर और सीने पर ज्‍यादा चोट थी।

Lucknow Building Collapse: वजीर हसन रोड स्‍थि‍त अलाया अपार्टमेंट हादसे में पहली मौत की आधिकारिक पुष्टि हुई है। सिविल अस्पताल में अभी एक महिला की मौत हुई है। सिविल अस्पताल के निदेशक ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया क‍ि महिला के सीने और सिर में गंभीर चोटें आईं थीं। महिला को आज सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

डीजीपी डीएस चौहान ने बताया क‍ि कुछ लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं और उन्हें उचित ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। वे एक ही कमरे में हैं। हम दो लोगों के संपर्क में हैं। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, उचित जांच की जाएगी। वहीं सीएम योगी ने इस मामले में जांच के आदेश द‍िए हैं। शासन ने तीन सदस्‍यीय टीम का गठन कर एक सप्‍ताह में जांच र‍िपोर्ट मांगी है। 

Lucknow Building Collapse: First death in Lucknow Alaya apartment accident, hospital director confirms

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में मंगलवार शाम एक बहुमंजिला इमारत ढहने के मामले में प्रशासन ने अपार्टमेंट के बिल्डर और भवन मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।

लखनऊ की मंडलायुक्त रोशन जैकब ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को बुधवार को निर्देश दिया कि हजरतगंज की वजीर हसन रोड पर बनाए गए ‘अलाया’ अपार्टमेंट के ढहने के मामले में उसके भवन मालिक मोहम्मद तारीफ, नवाजिश और शाहिद के साथ-साथ अपार्टमेंट के बिल्डर यजदान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।

Lucknow Building Collapse: First death in Lucknow Alaya apartment accident, hospital director confirms

मंडलायुक्त ने यह भी आदेश दिए हैं कि लखनऊ शहर में यजदान बिल्डर द्वारा बनवाई गई अन्य इमारतों को चिह्नित कर उनकी जांच की जाए और अवैध निर्माण या खराब गुणवत्ता वाले निर्माण की स्थिति में तत्काल ध्वस्तीकरण कराया जाए।

Lucknow Building Collapse: First death in Lucknow Alaya apartment accident, hospital director confirms

गौरतलब है कि लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र वजीर हसन मार्ग पर मंगलवार को एक बहुमंजिला इमारत ढह गई। इस घटना में अब तक 14 लोगों को मलबे से निकाले जाने की खबर है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के दल मौके पर बचाव अभियान चला रहे हैं।

Lucknow Building Collapse: First death in Lucknow Alaya apartment accident, hospital director confirms

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बताया कि जिले के सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि चार मंजिला इमारत में 12 फ्लैट थे जिनमें से नौ में लोग रह रहे थे।

Lucknow Building Collapse: First death in Lucknow Alaya apartment accident, hospital director confirms