नवागत पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन कार्यभार ग्रहण करने पहुंचे वाराणसी

 
New Police Commissioner Mutha Ashok Jain reached Varanasi to take charge
Whatsapp Channel Join Now
समाज संगठन के पूर्व नगर संरक्षक सभापति व वर्तमान पुलिस आयुक्त से संगठन के पदाधिकारियों ने की शिश्टाचार मुलाकात, दी शुभकामनायें

New Police Commissioner Mutha Ashok Jain reached Varanasi to take charge

वाराणसी। जनपद के नये पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन बुधवार की देर रात काशी पहुंचे। एयरपोर्ट से वह सर्किट हाउस पहुंचे। जहां पर उनका स्वागत कमिश्नरेट के पुलिस अफसरों द्वारा किया गया।

काशी की पुरातन परंपरा के अनुसार नये पुलिस कमिश्नर बाबा विश्वनाथ, बाबा कालभैरव और बाबा संकट मोचन का दर्शन-पूजन करने के बाद कार्यभार ग्रहण करेंगे। 

New Police Commissioner Mutha Ashok Jain reached Varanasi to take charge  New Police Commissioner Mutha Ashok Jain reached Varanasi to take charge


वहीं जनपद में समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाली प्रतिष्ठित संस्था समाज संगठन सोसाइटी के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मण्डल भी अपने पूर्व नगर संरक्षक सभापति व जनपद के नवागत पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन से शिष्टाचार मुलाकात किया और संगठन के विस्तार व वर्तमान गतिविधियों की जानकारी दी तथा वाराणसी का पुलिस आयुक्त बनने पर शुभकामनायें भी दी।

New Police Commissioner Mutha Ashok Jain reached Varanasi to take charge

प्रतिनिधि मण्डल में जिलाध्यक्ष रमेश दत्त पाण्डेय, ऋषि जायसवाल, अशोक यादव, संतोष श्रीवास्तव, मनीष गुप्ता आदि लोग शामिल रहे।


कौन है नये पुलिस कमिश्नर - वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के नए पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन मूल रूप से आंध्र प्रदेश के गुंटूर के रहने वाले हैं उनका जन्म वर्ष 1966 में हुआ और 1995 में सिविल सेवा की परीक्षा पास कर यूपी कैडर से वह आईपीएस बने। जहां इनकी नियुक्ति वाराणसी में पूर्व में नगर पुलिस अधीक्षक के रूप में हुई थी।

New Police Commissioner Mutha Ashok Jain reached Varanasi to take charge

उन्होंने ने बीकाम और पीजीडीएम की पढ़ाई की। मुथा अशोक जैन एक अच्छे कालमिस्ट के तौर पर भी अपनी पहचान रखते हैं। वह देश के प्रतिष्ठित मीडिया समूहों के लिए नियमित लेख भी लिखते रहते हैं।

इसी साल नवंबर महीने में मुथा अशोक जैन केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस उत्तर प्रदेश लौटे। जहां वापसी के बाद डीजीपी कार्यालय से सम्बद्ध हुये। जहां उन्हें वाराणसी पुलिस कमिश्नर के रूप में शासन ने नियुक्त किया है।

New Police Commissioner Mutha Ashok Jain reached Varanasi to take charge

गौरतलब है कि प्रदेश की योगी सरकार ने मार्च 2021 में वाराणसी जिले में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू कर दिया था। जिसके बाद जिले के पहले पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश बने। जिनका कार्यकाल 20 महीनों से अधिक रहा। अब शासन ने वाराणसी में पुलिस कमिश्नर के रूप में मुथा अशोक जैन की नियुक्ति की गई है।

New Police Commissioner Mutha Ashok Jain reached Varanasi to take charge

New Police Commissioner Mutha Ashok Jain reached Varanasi to take charge