Politics : स्मृति ईरानी पर टिप्पणी के मामले में कांग्रेस नेता अजय राय के खिलाफ मामला दर्ज

 
Politics: Case filed against Congress leader Ajay Rai for commenting on Smriti Irani
Whatsapp Channel Join Now
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी के सिलसिले में सोमवार को सोनभद्र पहुंचे कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने केंद्रीय मंत्री व अमेठी की भाजपा सांसद स्मृति ईरानी पर तंज करते हुए कहा था कि स्मृति ईरानी अमेठी आती हैं और लटके-झटके देकर चली जाती हैं।

Politics : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक अजय राय के खिलाफ अमेठी से भाजपा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में मंगलवार को मामला दर्ज किया गया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी के सिलसिले में सोमवार को सोनभद्र पहुंचे कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने केंद्रीय मंत्री व अमेठी की भाजपा सांसद स्मृति ईरानी पर तंज करते हुए कहा था कि स्मृति ईरानी अमेठी आती हैं और लटके-झटके देकर चली जाती हैं।

Politics: Case filed against Congress leader Ajay Rai for commenting on Smriti Irani

विवाद में आए अपने बयान के बारे में राय ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह शब्द क्षेत्रीय बोली का हिस्सा है और इसमें कोई अश्लीलता नहीं है।

राबर्ट्सगंज पुलिस थाना के एसएचओ बालमुकुंद मिश्रा ने बताया कि राय के खिलाफ सोमवार को यहां दिए गए विवादित बयान के विरुद्ध भाजपा महिला मोर्चा की ज़िलाध्यक्ष पुष्पा सिंह की तहरीर पर राबर्ट्सगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

यह प्राथमिकी भारतीय दंड विधान की धारा 354—क (यौन उत्पीड़न), 501 (मानहानिकारक बात) और 509 (स्त्री की लज्जा का अनादर) के तहत दर्ज की गई है। क्या राहुल गांधी अमेठी से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे? इस सवाल के जवाब में अजय राय ने संवाददाताओं से कहा, यह (अमेठी) गांधी परिवार की सीट रही है।

Politics: Case filed against Congress leader Ajay Rai for commenting on Smriti Irani

राहुल जी वहां से लोकसभा सांसद रहे हैं तो राजीव (राजीव गांधी) जी और संजय (संजय गांधी) जी भी रहे हैं और उन्होंने इस क्षेत्र की सेवा की है।” राय ने कहा था, अमेठी में आप जितनी फैक्ट्रियां देखते हैं, उनमें से ज्यादातर बंद होने की कगार पर हैं।

जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र में आधी फैक्ट्रियां बंद पड़ी हैं। स्मृति ईरानी यहां आती हैं, लटका-झटका देकर चली जाती हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आनंद दुबे ने अजय राय द्वारा की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि कांग्रेस की हमेशा महिला विरोधी रही है।

Politics: Case filed against Congress leader Ajay Rai for commenting on Smriti Irani

वर्ष 2014 और 2019 में वाराणसी में नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके राय ने फोन पर कहा, “लटका-झटका शब्द का लोग अक्सर बोलचाल में उपयोग करते हैं। इस शब्द में कोई अश्लीलता नहीं है और यह खासतौर पर पूर्वांचल में आमतौर पर बोला जाता है। भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के भय से भाजपा नेता मुद्दा बना रहे हैं।

Politics: Case filed against Congress leader Ajay Rai for commenting on Smriti Irani