राजघाट पुल की फुटओवर ब्रिज की रेलिंग टूटी, कई घायल, अस्‍पताल में भर्ती

 
Railing of footover bridge of Rajghat bridge broken, many injured, hospitalized
Whatsapp Channel Join Now

वाराणसी में देव दीपावली का आयोजन देखने के लिए राजघाट पुल पर बने फुटओवर ब्रिज की रेलिंग सोमवार की देर शाम लोगों की भीड़ के कारण अचानक से टूटकर बिखर गई। जिसके कारण दर्जन भर लोग जमीन में गिरकर घायल हो गए।

Railing of footover bridge of Rajghat bridge broken, many injured, hospitalized

वाराणसी। देव दीपावली की भीड़ के चलते सोमवार रात काशी स्टेशन से राजघाट को जाने वाली जर्जर रैंप की रेलिंग टूट गई। इससे दर्जन भर लोग नीचे गिर कर घायल हो गए। गनीमत रही की दूसरे छोर की रेलिंग नहीं टूटी।

यदि ऐसा होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने चार घायलों को आनन-फानन मंडलीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां एक ही हालत गंभीर होने पर बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया।

काशी रेलवे स्टेशन से राजघाट पुल पर आने व जाने के लिए रैंप है। उसकी रेलिंग जर्जर हो चुकी है। देव दीपावली की भव्यता देखने पहुंची भीड़ अचानक रैंप पर पहुंच गई।

Railing of footover bridge of Rajghat bridge broken, many injured, hospitalized

इससे रेलिंग की एक तरफ का कुछ हिस्सा टूटने से कई लोग पांच-छह फीट नीचे गिर पड़े। नीचे पत्थरों की वजह से उन्हें चोट लगी।

घायलों में चौबेपुर के उमरहा निवासी 40 वर्षीय माधुरी का एक हाथ फ्रैक्चर हो गया। उनके चार वर्षीय नाती सुहानी के सिर में चोट पहुंची। इसी तरह आदमपुर के कोनिया निवासी 30 वर्षीय जितेंद्र का पैर टूट गया।

इसके बाद युवक को बीएचयू रेफर किया गया। कायस्थ टोला-प्रहलाद घाट निवासी सौम्या को हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई है। इन सभी का सरकारी खर्चे पर उपचार किया जा रहा है।

Railing of footover bridge of Rajghat bridge broken, many injured, hospitalized

घायलों की हालत देखने के लिए मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा, सीएमओ डा. संदीप चौधरी व डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम अस्पताल पहुंचे और अच्छे इलाज का भरोसा दिलाया।

सौम्या ने बताया कि भीड़ अधिक होने से एकाएक रेलिंग टूट गई। अच्छी बात यह थी कि दूसरी छोर की रेलिंग सलामत रही। वह टूटती तो बड़ी घटना घटित हो सकती थी।

देव दीपावली को लेकर रेलवे के अधिकारियों द्वारा व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया गया। इससका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ा। कुछ घायल अपना अन्यत्र इलाज कराकर चले गए।

Railing of footover bridge of Rajghat bridge broken, many injured, hospitalized

दूसरी ओर क्षेत्र में चर्चा है कि रेलवे के फुटओवर ब्रिज की समय-समय पर मरम्मत नहीं की जाती है जिसके कारण यह हादसा हुआ है।

घटना के बाद रेलवे का कोई भी कर्मी मौके पर नजर नहीं आया। जानकारी के अनुसार जर्जर हो चुकी रेलिंग को जगह - जगह लकड़ी के टुकड़ों और रस्सी के सहारे बांधा गया था।

वहीं देवदीपावली पर गंगा में व्यवस्था की कमी दिखाई दी। छोटी-बड़ी नावें बेतरतीब और बेलगाम तरीके से गंगा की लहरों पर तैरती रहीं। कई नावों के बीच टक्कर भी हुई।

Railing of footover bridge of Rajghat bridge broken, many injured, hospitalized

गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। अर्द्धचंद्राकार गंगा के घाटों पर सजने वाले लाखों दीयों की अलौकिक छटा को गंगा से देखने के लिए हजारों लोग सैकड़ों नावों में सवार हुए थे।

रविदास से लेकर राजघाट तक नावों का आवागन सुबह से लेकर देर रात तक रहा। इसमें जलयान था तो बड़े-छोटे बजड़े, कई साइज के मोटर बोट के साथ चप्पू से चलने वाली नावें भी थीं।

Railing of footover bridge of Rajghat bridge broken, many injured, hospitalized

गंगा में इनके आवागमन के लिए लेन की व्यवस्था तो जरूर बनाई गई थी लेकिन उसका पालन सख्ती से नहीं होे रहा था। इसके चलते नावें बेतरतीब तरीके से चल रही थीं।

नावों की संख्या आम दिनों से काफी ज्यादा होने से उनके बीच टक्कर भी होती रही।