शातिर गांजा विक्रेता चढ़ा चैक पुलिस के हत्थे
वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी राम सेवक गौतम के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त राजेश पाण्डेय ज़ोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध अवधेश कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक चैक शिवाकांत मिश्र की टीम द्वारा सोमवार को थाना चैक के चैकी क्षेत्र ब्रह्मनाल से एक नफर अभियुक्त को 1 किलो 500 ग्राम नाजायज गांजा, गांजे की बिक्री से प्राप्त 7750 रुपये एवं एक अदद इलेक्ट्रानिक कैलकुलेटर के साथ गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
पूछताछ में पकड़े गये अभियुक्त ने अपना नाम बिलाल अहमद पुत्र स्वर्गीय शमशुद्दीन अंसारी निवासी ए. 13/172 मोहल्ला घसियारी टोला, थाना आदमपुर वाराणसी बताया, जिसके विरूद्ध थाना चैक पर मु0अ0सं0 118/2022 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस अधिनियम दर्ज किया गया है।
गिरफ्तारी के सम्बन्ध में बताया जाता है कि सोमवार को प्रभारी चैकी ब्रह्मनाल उप निरीक्षक पवन कुमार राय, उप निरीक्षक नवीन कुमार चतुर्वेदी एवं मुख्य आरक्षी पुनदेव सिंह चैकी क्षेत्र ब्रह्मनाल में घाट क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी कुछ लोगो की भीड़ गुलेरिया कोठी के बगल की सीढ़ियों पर दिखाई दी।
जहां पुलिस को देखते ही लोग भागने लगे तभी दौड़ाकर एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया, जिसकी जामा तलाशी करने पर उसके पास से एक झोला मिला जिसमे नाजायज गांजा छोटी छोटी पुडियो तथा झोले में मिला।
जिसके सम्बन्ध में पूछने पर पकड़े गये व्यक्ति के द्वारा बताया गया कि मैं ये गांजा छोटी छोटी पुडियो में बेचने आया था और अब तक 7750 रूपये का गांजा बेच चुका हूं, जिसने अपना नाम पता पूछने पर अपना नाम बिलाल अहमद पुत्र स्वर्गीय शमशुद्दीन अंसारी निवासी ए. 13/172 मोहल्ला घसियारी टोला, आदमपुर वाराणसी बताया तथा मौके से अभियुक्त को मय नाजायज गांजा, 7750 रुपये तथा एक अदद इलेक्ट्रानिक कैलकुलेटर के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक चैक शिवाकांत मिश्र, प्रभारी चैकी ब्रह्मनाल उप निरीक्षक पवन कुमार राय, उप निरीक्षक नवीन कुमार चतुर्वेदी, मुख्य आरक्षी पुनदेव सिंह अपराध निरोधक दस्ता जोन काशी, आरक्षी शशि कांत सिंह, आरक्षी आनंद कुमार थाना चैक षामिल रहे।