अपहरण के प्रयास में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

थाना लालपुर पाण्डेयपुर की पुलिस ने किया गिरफ्तार
 
Wanted accused arrested in kidnapping attempt
Whatsapp Channel Join Now

वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी के द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन के निर्देशन में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा मुअसं. 252/2022 धारा 365/511/420 आईपीसी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त उपेन्द्र कुमार भारती पुत्र राधेश्याम भारती निवासी मौजा हाल प्लाट नम्बर 111 नक्खी घाट थाना जैतपुरा को पहड़िया मंडी गेट नम्बर 1 के अन्दर स्थित सरदार स्वीट हाउस के पास से आज गिरफ्तार कर लिया गया।

उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Wanted accused arrested in kidnapping attempt


ज्ञात हो कि वादी मुकदमा दयाशंकर सिंह यादव निवासी शंकरपुरम कालोनी सोयेपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर ने उनके बेटे देवांश को स्कूल से लौटते समय तीन अज्ञात लोगों के द्वारा गाड़ी में जबरदस्ती पकड़कर बिठाने का प्रयास करने व स्थानीय लोगों द्वारा शोर मचाने पर छोड़कर भाग जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दिया गया, जिसके आधार पर थाना लालपुर पाण्डेयपुर में मुअसं. 252/2022 धारा 365/511 आईपीसी पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उनि. मनीष पाल द्वारा संपादित की जा रही है।

Wanted accused arrested in kidnapping attempt


वहीं गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त उपेन्द्र कुमार भारती ने पूछताछ करने पर बताया कि सात-आठ माह पूर्व लगभग 6-7 महीने मैने मास्टर साहब की गाड़ी चलायी थी और आवश्यकता पड़ने पर उनकी पत्नी को ले आता ले जाता था तथा उनके बेटे देवांश को भी स्कूल छोड़ देता था और जाकर ले भी आता था।

इसीलिये मुझे उसके आने-जाने का समय पता था। दुर्घटना के दिन मै, राजन खरवार व रवी राजभर हम 3 लोग मिलकर प्लान बनाये थे कि मास्टर साहब के लड़के देवांश को किडनैप कर 2 दिन कहीं छुपा दिया जायेगा तो मास्टर साहब हमें 10 लाख रूपया जरूर दे देंगे, यही सोचकर हम तीनों लोग 17 अगस्त को उसके स्कूल से छूटने के टाइम पर उसके घर से कुछ दूर पहले कालोनी की मोड़ के पास उसको गाड़ी में खींचने का प्रयास किये थे।

Wanted accused arrested in kidnapping attempt


गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र सिंह, उनि. मनीष पाल, हेका. राम नारायण दुबे, कां. सुजीत पाण्डेय शामिल रहे।