पति की डिमांड से परेशान पत्नी ने कहा 'मुझे मेरे पति से बचाओ'

बार बार संबंध बनाने की करता है डिमांड, हेल्पलाइन पर पत्नी की शिकायत सुन चौंके अफसर

 
Wife upset with husband's demand said 'save me from my husband'
Whatsapp Channel Join Now

गुजरात के 181 सीएम हेल्पलाइन नंबर पर एक ऐसी शिकायत आई है जिसे सुनकर कोई भी हैरान और सोच में पड़ जाएगा। 87 वर्ष की महिला ने बताया कि वह बीमार है और अपने कामुक पति से छुटकारा पाना चाहती है।

अधिकारी ने बताया, ठीक दो दिन पहले हमें महिला की कॉल आई, जिसके तुरंत बाद हम शख्स के घर पहुंचे। पूरी बात सुनने के बाद हमने महिला के पति को समझाया कि उनकी इमेज खराब हो रही है और आपकी बीमार पत्नी भी परेशान है। अधिकारियों ने कामुक पति को अपना दिमाग दूसरे कामों में लगाने के लिए कहा और समझाया की उन्हें योग के साथ-साथ सीनियर क्लब ज्वाइन कर लेना चाहिए। यहां तक कि परिवार वालों को उन्हें सेक्सोलॉजिस्ट के पास सेशन लेने की भी सलाह दी।

अहमदाबाद। गुजरात के 181 सीएम हेल्पलाइन नंबर पर एक ऐसी शिकायत आई है जिसे सुनकर कोई भी हैरान और सोच में पड़ जाएगा। इस हेल्पलाइन नंबर पर एक वृद्ध महिला ने कॉल करके कुछ ऐसी बातें कही कि खुद हेल्पलाइन वाले इसे सुनकर दंग रह गए।

87 वर्ष की महिला ने बताया कि वह बीमार है और अपने कामुक पति से छुटकारा पाना चाहती है। महिला ने बताया की वह 87 वर्ष की है और बीमार है लेकिन उसका 89 वर्षीय पति बार-बार उससे संबंध बनाने कि मांग करता है।

हेल्पलाइन अधिकारी के मुताबिक, शिकायत में बताया गया कि महिला और उसके पति के बीच कई सालों तक अच्छे संबंध रहे, लेकिन साल भर पहले महिला बीमार पड़ गई।

महिला कि हालत इतनी गंभीर होती गई कि अब उसका बिस्तर से उठना तो दूर की बात, जगह से हिल पाना भी मुश्किल हो गया है। महिला अपने बेटे और बहु की मदद के सहारे ही चल-फिर पाती है।

अधिकारी ने बताया, ठीक दो दिन पहले हमें महिला की कॉल आई, जिसके तुरंत बाद हम शख्स के घर पहुंचे। पूरी बात सुनने के बाद हमने महिला के पति को समझाया कि उनकी इमेज खराब हो रही है और आपकी बीमार पत्नी भी परेशान है। अधिकारियों ने कामुक पति को अपना दिमाग दूसरे कामों में लगाने के लिए कहा और समझाया की उन्हें योग के साथ-साथ सीनियर क्लब ज्वाइन कर लेना चाहिए। यहां तक कि परिवार वालों को उन्हें सेक्सोलॉजिस्ट के पास सेशन लेने की भी सलाह दी।

पति अपनी पत्नी की बीमारी और स्थिति से पूरी तरह वाकिफ है। इसके बावजूद भी वह अपनी पत्नी पर संबंध बनाने के लिए दबाव डालता है।

महिला ने बताया की उसके बार-बार मना करने पर पति उससे झगड़ता और बेटे-बहु पर चिल्लाने लगता। पति इस कदर चिल्लाया करता कि पड़ोसियों को भी बात पता चल जाति थी।

अपने कामुक पति से परेशान होकर महिला ने 181 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर मदद मांगी।

अधिकारी ने बताया, ठीक दो दिन पहले हमें महिला की कॉल आई, जिसके तुरंत बाद हम शख्स के घर पहुंचे। पूरी बात सुनने के बाद हमने महिला के पति को समझाया कि उनकी इमेज खराब हो रही है और आपकी बीमार पत्नी भी परेशान है।

अधिकारी ने बताया, ठीक दो दिन पहले हमें महिला की कॉल आई, जिसके तुरंत बाद हम शख्स के घर पहुंचे। पूरी बात सुनने के बाद हमने महिला के पति को समझाया कि उनकी इमेज खराब हो रही है और आपकी बीमार पत्नी भी परेशान है। अधिकारियों ने कामुक पति को अपना दिमाग दूसरे कामों में लगाने के लिए कहा और समझाया की उन्हें योग के साथ-साथ सीनियर क्लब ज्वाइन कर लेना चाहिए। यहां तक कि परिवार वालों को उन्हें सेक्सोलॉजिस्ट के पास सेशन लेने की भी सलाह दी।

अधिकारियों ने कामुक पति को अपना दिमाग दूसरे कामों में लगाने के लिए कहा और समझाया की उन्हें योग के साथ-साथ सीनियर क्लब ज्वाइन कर लेना चाहिए। यहां तक कि परिवार वालों को उन्हें सेक्सोलॉजिस्ट के पास सेशन लेने की भी सलाह दी।