Advocates News: सीओपी फीस न्यूनतम करवाने पर बार कौंसिल में हुई चर्चा

 
Advocates News: Discussion in the Bar Council on reducing the COP fees to minimum
Whatsapp Channel Join Now

Advocates News: वाराणसी। यूपी बार काउंसिल की ओर से अधिवक्ताओं के सीओपी के वेरिफिकेशन नवीनीकरण कराने के लिए जिले के बार एसोसिएशन अध्यक्षों को पत्रक भेजा गया है। जिसमें नवीनीकरण शुल्क 500 रुपये अधिवक्ताओं को देना होगा।

Advocates News: Discussion in the Bar Council on reducing the COP fees to minimum

शुल्क को लेकर अधिवक्ताओं ने विरोध जाहिर करते हुए संशोधन की मांग उठाई है। वहीं सोमवार को वाराणसी के सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष चंद्रभान तिवारी, सुशील चंद्र मिश्रा, बनारस बार के पूर्व उपाध्यक्ष सीतापती सिंह, उदय नाथ शर्मा, कंचन सिंह राजपूत, मो आकिब व बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन व सदस्य हरिशंकर सिंह आदि की मौजूदगी में सीओपी के बारे में चर्चा हुई।

Advocates News: Discussion in the Bar Council on reducing the COP fees to minimum

अधिवक्ताओं ने बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के बारें में पूछा व जानकारी चाहा की बार कौंसिल सीओपी के बारे में क्या कर रही है और नवीनीकरण का फीस 500 क्यो बढ़ाया हैं। अधिवक्ताओ की मांग हैं कि सीओपी फीस 100 रुपये पुनः किया जाये। 

Advocates News: Discussion in the Bar Council on reducing the COP fees to minimum

वहीं यूपी बार कौंसिल के पूर्व चेयरमैन व सदस्य हरिशंकर सिंह ने फीस कम करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, " जब अधिवक्ताओं के सीओपी के रजिस्ट्रेशन का शुल्क 100 रुपये लगा था तो वेरिफिकेशन नवीनीकरण शुल्क पांच गुना अर्थात 500 रुपये क्यों लिया जायेगा।

Advocates News: Discussion in the Bar Council on reducing the COP fees to minimum

उन्होंने कहा कि यूपी बार काउंसिल के अध्यक्ष जी यह बताएं कि इतना ज्यादा फीस क्यों ली जा रही है और इससे अधिवक्ताओं को क्या लाभ मिलेगा। इसी प्रकार से अन्य अधिवक्ताओं ने भी विरोध जाहिर किया है।" इस दौरान उन्होंने बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश की योजनाओं के बारे मे पूरी जानकारियां दी गई।

Advocates News: Discussion in the Bar Council on reducing the COP fees to minimum