Akhilesh & Rahul Gandhi: राहुल के दौरे पर उठाए सवाल, कांग्रेस से क्यों किनारा कर रही सपा?

 
Akhilesh & Rahul Gandhi
Whatsapp Channel Join Now
पहले अडानी और अब संभल हिंसा के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस से किनारा कर लिया है। राहुल गांधी के संभल दौरे पर समाजवादी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

Akhilesh & Rahul Gandhi: सपा ने कांग्रेस पर संसद में मुद्दा न उठाने का आरोप लगाया है। समाजवादी पार्टी के रामगोपाल वर्मा ने कहा कि जब संसद में इस मुद्दे को नहीं उठाया गया, तो अब वहां जाने का क्या मतलब है? यह बयान विपक्षी एकता में दरार को दर्शाता है. कांग्रेस और सपा के बीच इस मुद्दे पर तनाव स्पष्ट है।

रामगोपाल वर्मा ने कहा की समाजवादी पार्टी ने पहले ही संभल जाने का निर्णय कर लिया था। राहुल गांधी अब देरी से क्यों जा रहे हैं ? ये पहला मौका नहीं है जब समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस से किनारा किया ह। संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में समाजवादी पार्टी अडानी मुद्दे पर भी कांग्रेस से साथ खड़ी नजर नहीं आई।

उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के बाद पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को गाजीपुर बॉर्डर पर रोक दिया गया है। राहुल-प्रियंका गांधी को रोकने के लिए थ्री लेयर का सहारा लिया गया है।

पहली लेयर में पुलिस वाले खड़े हैं। दूसरी और तीसरी लेयर पर लोहे के बैरिकेड्स हैं। दरअसल, प्रशासन ने संभल में 10 दिसंबर तक बीएनएस की धारा 163 लागू की गई है। ऐसे में किसी भी बाहरी को संभल में एंट्री नहीं दी जा रही है।

वहीं, डीएम राजेंद्र पैंसिया के निर्देश पर दिल्ली से सटे यूपी के चार जिलों गाजियाबाद, नोएडा, अमरोहा, बुलंदशहर में भी सीमाएं सील की गई हैं।

Akhilesh & Rahul Gandhi

Akhilesh & Rahul Gandhi

Akhilesh & Rahul Gandhi

Akhilesh & Rahul Gandhi