Varanasi News: अमित शेवारमानी बने श्रीनगर क्षेत्र विकास समिति के अध्यक्ष
![Varanasi News](https://www.bmbreakingnews.com/static/c1e/client/99149/uploaded/c821ffcefbed98d403277aee2ad4a475.jpeg?width=963&height=520&resizemode=4)
Varanasi News: वाराणसी। युवा उद्यमी, फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल वाराणसी के जिला अध्यक्ष अमित शेवारमानी को सभी के सर्व सम्मति से रविवार को श्रीनगर क्षेत्र विकास समिति का अध्यक्ष चुना गया था, जिसमे उन्होंने शुक्रवार को अपनी नई कमेटी गठित की।
जिसमे मुख्य रूप से अध्यक्ष अमित शेवारमानी, उपाध्यक्ष रवि सर्राफ, मनीष कपूर व मनोज अग्रवाल, महामंत्री योगेश रूपानी, उपमंत्री विक्की खेमानी, कोषाध्यक्ष, आनन्द खण्डेवाल, सांस्कृति मंत्री संतोष अग्रवाल (मामा), मीडिया प्रभारी दीपक अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य विक्की कपूर, एस०एन० श्रीवास्तव, मनीष केशरी, अमित बरनवाल, रोहित केजरीवाल, सौरभ गोयल, सुमित नन्दवानी, विपीन गुजराती, कमलेश अग्रवाल, कुमार जगवानी, पवन लालवानी, अहुलवालिया जी, कलमजी, दीपक केशरवानी, रामेश्वर चौरसिया व लादी जी है।
️बताते चलें की 1 दिसंबर रविवार को सांस्कृतिक राजधानी काशी की प्रमुख सामाजिक और सांस्कृतिक विकास समितियों में एक श्रीनगर क्षेत्र विकास समिति के संरक्षक, प्रबुद्ध जनों और पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से अमित शेवारमानी को अध्यक्ष का दायित्व सौंपा था।
श्रीनगर क्षेत्र के लोगों ने कहा की अमित के नेतृत्व में पूरी टीम समिति को विकास के पथ पर आगे ले जाएगी। श्रीनगर क्षेत्र विकास समिति के अध्यक्ष पद के गौरवमयी दायित्व की जिम्मेदारी दिए जाने पर अमित शेवारमानी ने समस्त पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
श्री शेवारमानी ने कहा कि समिति के द्वारा दिये गए इस दायित्व का पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से निर्वहन और पालन करूंगा। यह विश्वास दिलाता हूं कि कालोनी के विकास को लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दूंगा।
दिन हो रात हर समय देवतातुल्य कालोनी वासियों के सुख और दुःख का सहभागी बनूंगा। हृदय की गहराइयों से समिति के पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त करता हूँ , जिन्होंने मुझ पर अपना विश्वास जताया।
इससे पूर्व भी युवा उद्यमी व सुविधा साड़ी के अधिष्ठाता अमित शेवारमानी उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक द्वारा सम्मानित हो चुके है।
इस अवसर पर श्रीनगर क्षेत्र विकास समिति के राजेंद्र गुप्ता, अजय अग्रवाल, मोतीलाल खट्टर, विजय मोदी, केके शर्मा, रतनलाल, श्याम खेमानी, पप्पू बत्रा, सुदामा केसवानी, बालचंद, रवि शंकर, डॉ गौरव गुप्ता के साथ समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।