Atiq Ahmed: प्रयागराज कोर्ट में पेश किए गए अतीक और अशरफ, वकीलों का हंगामा, मीडिया के साथ भी बदसलूकी

 
Atiq Ahmed: Atiq and Ashraf presented in Prayagraj court, uproar by lawyers, misbehavior with media
Whatsapp Channel Join Now
उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को पुलिस कोर्ट में लेकर पहुंच गई है। जेल से लेकर कचहरी तक मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त है। वकील हंगामा कर रहे हैं। कोर्ट में रिमांड को लेकर बहस जारी है।

Atiq Ahmed: कोर्ट परिसर में वकीलों ने मीडियाकर्मियों से बदसलूकी की है। कोर्ट में हालात बेहद तनावपूर्ण है। कोर्ट में आरएएफ को बुलाया गया है। प्रयागराज सीजेएम कोर्ट परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई है। अतीक पर कोर्ट में वकील हंगामा कर रहे हैं। कोर्ट में अतीक पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। कोर्ट में वकीलों पर मीडियाकर्मियों से मारपीट करने का भी आरोप लगा है। 

Atiq Ahmed: Atiq and Ashraf presented in Prayagraj court, uproar by lawyers, misbehavior with media

उमेश पाल हत्याकांड को लेकर प्रयागराज पुलिस ने कोर्ट में अब तक जांच का ब्योरा रखा। कोर्ट के सामने उमेश पाल की पत्नी का बयान भी रखा गया। माफिया अतीक को लेकर कोर्ट के बाहर वकीलों का हंगामा जारी है। अतीक और अशरफ कोर्ट रूम में मौजूद हैं। पुलिस ने दोनों की 14 दिन की रिमांड मांगी है। 

अतीक और अशरफ को एक ही वैन में कोर्ट ले जाया गया है। सुरक्षा कारणों के चलते ऐसा किया गया है। अतीक और अशरफ को लेकर पुलिस प्रयागराज सीजेएम कोर्ट पहुंच गई है। कुछ देर में कोर्ट में सुनवाई होगी।

Atiq Ahmed: Atiq and Ashraf presented in Prayagraj court, uproar by lawyers, misbehavior with media

उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद नामजद आरोपी है। 23 मार्च को उसके खिलाफ धूमनगंज पुलिस ने बी वारंट बनवाया था। इसके बाद पुलिस की टीम साबरमती जेल भी पहुंची थी लेकिन किन्हीं कारणों से उसे नहीं लाया जा सका था। हालांकि अब एक बार फिर उसे प्रयागराज लाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

जेल के मुख्य गेट को खोलकर अतीक की बैन को अंदर किया गया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक कार्यालय के सामने अतीक को उतारा गया। यहां पहले से मौजूद चिकित्सकों की टीम ने उसका मेडिकल किया। इसके बाद उसे बैरक तक ले जाया गया।

Atiq Ahmed: Atiq and Ashraf presented in Prayagraj court, uproar by lawyers, misbehavior with media

सुरक्षा को लेकर बैरक में तैनात बंदी रक्षकों के अलावा केवल वरिष्ठ अधिकारियों को जाने की अनुमति है। बैरक अतिरिक्त कैमरे के साथ गेट में बॉडीबार्न कैमरे से लैस बंदी रक्षकों को तैनात किया गया है। उमेश पाल हत्याकांड मामले में बी वारंट जारी होने के बाद पुलिस गुरुवार को माफिया अतीक और अशरफ को न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए उनका रिमांड मांगेगी।

Atiq Ahmed: Atiq and Ashraf presented in Prayagraj court, uproar by lawyers, misbehavior with media

उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। अधिकारी नैनी जेल में पहुंचने लगे हैं। जेल से लेकर कचहरी तक सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। कचहरी परिसर में भारी फोर्स तैनात की गई है। 

Atiq Ahmed: Atiq and Ashraf presented in Prayagraj court, uproar by lawyers, misbehavior with media

उमेश पाल हत्याकांड में वी वारंट मिलने के बाद प्रयागराज पुलिस बुधवार को साबरमती जेल से माफिया अतीक अहमद और बरेली जेल से उसके भाई अशरफ को लेकर केंद्रीय कारागार नैनी पहुंची। अतीक और अशरफ को नैनी जेल में अलग अलग बैरक में रखा गया। इसी जेल में माफिया अतीक का बेटा अली भी बंद है।