Ballia Crime News: पड़ोसी ने हैवानियत की हदें की पार, किशोरी को बुलाया घर और फिर...
Ballia Crime News: बलिया के सदर कोतवाली के एक मोहल्ले में किशोरी को घर बुलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने एक युवक पर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
एसपी विक्रांतवीर ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए। शहर के मोहल्ला निवासी एक 12 वर्षीय किशोरी का पड़ोस के घर हमेशा आना-जाना रहता था।
आरोप है कि पड़ोसी शादीशुदा युवक ने किशोरी को किसी कार्य के लिए घर बुलाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। पीड़िता की मां ने कोतवाली में शिकायत देकर पड़ोसी युवक पर बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया।
घटना की खबर लगते ही विभाग में खलबली मच गई। सीओ सीटी गौरव कुमार, योगेंन्द्र बहादुर सिंह मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक पीड़िता के घर पहुंच बयान दर्ज किए। घटना स्थल का जायजा लिया।
फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंच जांच पड़ताल कर साक्ष्य इकट्ठा किया। बताया जा रहा कि आरोपी की दो संतान भी है। इस घटना को लेकर मोहल्ले में आक्रोश व्याप्त है। एसपी विक्रांतवीर ने कहा कि शहर कोतवाली में आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही। आगे की कार्रवाई की जाएगी।