Ballia Crime News: युवक पर उस्तरा व कैंची से किया हमला, चार हिरासत में, मौके पर फोर्स तैनात
Ballia Crime News: मनियर थाना क्षेत्र के बड़ागांव चट्टी स्थित सैलून पर शनिवार को आधा दर्जन युवकों ने एक लड़के पर उस्तरा व कैंची से हमला कर घायल कर दिया। लड़के के कान व गर्दन में गंभीर चोट लगने से हालत गंभीर हो गई।
परिजनों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी को रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लिया। हमला करने वाले युवक दूसरे समुदाय के होने के कारण चट्टी पर तनाव की हालत को देखते हुए पुलिस फोर्स मुस्तैद है।
बडागांव चट्टी पर स्थानीय निवासी अभय चौहान 15 वर्ष पुत्र गणेश चौहान बाल बनवाने के लिए सैलून पर बैठा था, उसी दौरान चोरकैंड गांव के दूसरे समुदाय के आधा दर्जन युवकों ने हमला कर पिटाई करने लगे। युवकों ने मारपीट के दौरान सैलून में रखा उस्तरा व कैंची से अभय चौहान पर हमला बोलकर लहूलुहान कर दिया।
इसमें अभय के कान व गर्दन में गंभीर चोट लगने से वह बेसुध हो गया। सामने दुकान पर बैठे चाचा संजीत चौहान अभय को बचाने के दौरान युवकों ने कड़ा से हमला कर घायल कर दिया। परिजनों ने गंभीर रूप से घायल अभय को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, वहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी को रेफर कर दिया।
दूसरे समुदाय के युवकों द्वारा हमला करने की खबर पर चट्टी पर सैकड़ों लोग जुट कर आरोपियों पर कठोर कार्यवाही की मांग करने लगे। सूचना पर एएसपी अनिल कुमार झा, सीओ बांसडीह व थाना प्रभारी रत्नेश दुबे दलबल के साथ पहुंचे, उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत किया।
गांव में पुलिस फोर्स तैनात है। एएसपी अनिल कुमार झा ने कहा कि लड़कों के दो पक्ष में हुए किसी बात को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष के युवकों ने कैंची से अभय पर हमला कर घायल किया है। चार युवकों को हिरासत में मुकदमा दर्ज आगे की कार्यवाही की जा रही है।