Bareilly News: पुलिस महकमे में हुआ बड़ा फेरबदल, 97 इंस्पेक्टरों का हुआ तबादला, हटाये गये 30 इंस्पेक्टर
Bareilly News: लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस महकमे में फेरबदल शुरू हो गया है। विधानसभा चुनाव के दौरान जिले में तैनात रहने वाले और तीन वर्ष से ज्यादा तैनाती वाले बरेली रेंज के 97 इंस्पेक्टरों का आईजी डॉ. राकेश सिंह ने तबादला कर दिया है।
बरेली में तैनात 30, शाहजहांपुर में 29, बदायूं में 22 और पीलीभीत में तैनात 16 इंस्पेक्टरों का जिला बदला गया है। इनमें बरेली के कोतवाली, प्रेमनगर, बारादरी, इज्जतनगर, फरीदपुर, शीशगढ़ और बिथरी चैनपुर इंस्पेक्टर भी शामिल हैं।
पुलिस महकमे में फेरबदल को लेकर कवायद करीब एक महीने पहले ही शुरू हो गई थी। आईजी राकेश सिंह ने रविवार देर रात बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर के 97 इंस्पेक्टरों की तबादला सूची जारी कर दी। बरेली से 30 इंस्पेक्टरों को रेंज के दूसरे जिलों में भेजा गया है। बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर से 29 इंस्पेक्टरों को बरेली में नई तैनाती दी गई है।
इंस्पेक्टर बारादरी हिमांशु निगम, इंस्पेक्टर फरीदपुर दयाशंकर, महिला थाना प्रभारी छवि सिंह, राजेश कुमार, संजय कुमार, अशोक कुमार शर्मा, रजनीश कुमार, राजीव कुमार, इंस्पेक्टर बिथरी चैनपुर अश्वनी कुमार, इंस्पेक्टर फतेहगंज पश्चिमी ललित मोहन, सत्य सिंह और मनीष कुमार शर्मा को शाहजहांपुर भेजा गया है।
इनको बदायूं भेजा गया - इंस्पेक्टर कोतवाली धर्मेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर प्रेमनगर राजेश सिंह, सिमरनजीत कौर, इंस्पेक्टर शीशगढ़ विजय कुमार, राहुल सिंह, अनिल कुमार, राजीव कुमार सिंह, नीरज कुमार, सुनील अहलावत, हरवीर सिंह, संजय कुमार और गुड्डू सिंह को बदायूं भेजा है।
राजकुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, अजय पाल सिंह, हर सिंह पाल, अरविंद कुमार, क्रांतिवीर सिंह को पीलीभीत भेजा गया है। इनके स्थान पर बदायूं में तैनात सुरेंद्र कुमार सागर, अरुण कुमार, ऋषि पाल सिंह, राजेश कुमार, सीमा, श्यामवीर सिंह यादव, दिगंबर सिंह, धनंजय कुमार पांडेय, राजबली और सुरेश चंद्र गौतम को बरेली भेजा गया है।
शाहजहांपुर में इनका हुआ तबादला - शाहजहांपुर से अमित कुमार पांडेय, जग नारायण पांडेय, कुंवर बहादुर सिंह, संतोष कुमार श्रीवास्तव, रवि कुमार, रीतेंद्र प्रताप सिंह, प्रवीण कुमार सोलंकी, विकास कुमार, मनीष पांडेय, जयशंकर सिंह को बरेली भेजा गया है।
पीलीभीत में तैनात आशुतोष रघुवंशी, रामसेवक, मदन मोहन, धर्मेंद्र यादव, सुरेंद्र पाल सिंह, उत्तम कुमार और धर्मेश कुमार को बरेली में नई तैनाती दी गई है। आईजी डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि रेंज के जिलों में तैनाती का समय पूरा कर चुके इंस्पेक्टरों का तबादला किया गया है।
ट्रांसफर किए गए इंस्पेक्टरों को एसएसपी कानून और व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रिलीव और नए आने वाले इंस्पेक्टरों को तैनात करेंगे।