Bareilly Crime News: हत्या की झूठी सूचना देकर छकाया, सीओ के साथ दौड़ती रही पुलिस
Bareilly Crime News: बरेली। सीबीगंज क्षेत्र में एक छात्र ने डायल-112 पर हत्या होने की झूठी सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर सीओ द्वितीय संदीप कुमार सिंह थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पर सूचना फर्जी पाई गई। इसके बाद पुलिस मोबाइल के आधार पर सूचना देने वाले छात्र के घर पहुंची और छात्र की मां को हिरासत में लेकर थाने आई।
थाना क्षेत्र के गांव नदोसी निवासी सोनिका पत्नी गजेंद्र यादव का 12 वर्षीय बेटा अंश यादव सीबीगंज के एक स्कूल में पढ़ाई करता है। उसने अपनी मां के फोन से बुधवार दोपहर में डायल-112 को सूचना दी कि उसके गांव में अमित कश्यप की हत्या हो गई है।
जिसके बाद डायल 112 की सूचना पर इंस्पेक्टर सीबीगंज सुरेश चन्द्र गौतम और सीओ संदीप सिंह पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। इसके बाद पता चला की सूचना झूठी थी। डायल 112 पर मोबाइल से की गई के कॉल के आधार पर उक्त मोबाइल पर जब नंबर मिलाया तो वह सोनिका पत्नी गजेंद्र यादव का निकाला।
इसके बाद पुलिस उसके घर पर गई तब पता चला कि उनके बेटे अंश यादव ने उसके मोबाइल से फोन किया है। जिसके बाद पुलिस सोनिका को पड़कर थाने ले आई और संबंधित धारा में उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।