Bareilly News: शीतलहर में सर्दी से ठिठुर रहे लाचार लोग, नहीं जले अभी तक अलाव

 
Bareilly News
Whatsapp Channel Join Now

हाड़ कंपकपाती ठंड और शीतलहर में गरीब आदमी बेबस और लाचार ठिठुरने को मजबूर है।

Bareilly News: हाड़ कंपकपाती ठंड और शीतलहर में गरीब आदमी बेबस और लाचार ठिठुरने को मजबूर है। बंद गाड़ियों और मकानों में ब्लोअर की गर्मी में बैठे बेदर्द साहब हो उनकी जरा भी फिक्र नहीं है। आधा दिसंबर बीत चुका है, लेकिन अभी तक नगर निगम अलाव की व्यवस्था नहीं कर पाया है।

डीएम रविंद्र कुमार के दौरे के दौरान कुछ लकड़ियों का इंतजाम किया, इसके बाद वहां भी आग ठंडी पड़ गई। शहर के मुख्य चौराहों पर पिछले सालों में नगर निगम अलाव जलवाता आ रहा है, लेकिन इस बार अभी तक कहीं भी अलाव नहीं जले हैं।

लगातार सितम ढा रही सर्दी में रिक्शा पोलर से लेकर फुटपाथ पर रहने वाले गरीब और बेसहारा लोग तरसाई नजरों से अफसरों की ओर ताक रहे हैं कि शायद साहब को तरस आ जाये। नगर निगम के अफसरों की लापरवाही की वजह से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं।

आधा दिसंबर बीत गया, ठंड ने अपने करतब दिखाने शुरू कर दिये हैं, लेकिन निगम के अफसर अभी तक अलाव और कंबल की व्यवस्था नहीं कर पाये हैं। जिसकी वजह से राहगीर और बेसहारा लोग ठिठुरने को मजबूर हैं।

नवंबर में ही अलाव और कंबल की योजना पूरी होनी थी, लेकिन अब तक सब कागजों तक सीमित है। नगर निगम ने लकड़ी खरीदने का टेंडर तो जारी कर दिया, लेकिन बाजार में कम रेट पर लकड़ी नहीं मिल पाने से अलाव अभी तक नहीं जल पा रहे हैं। 

पुराने रोडवेज बस अड्डे पर बने अस्थाई रैन बसेरे के पास कुछ लोग लकड़ी इकठ्ठा कर आग जलाते दिखाई दिए। वहीं चाय की गुमटी के पास लोग घेरे खड़े हैं, अलाव न होने की वजह से लोग कांप रहे हैं। ठंडी हवायें हाड़ कंपकंपा रहीं हैं, लेकिन अभी तक नगर निगम के जिम्मेदार लोगों ने इसकी व्यवस्था नहीं की है।

नवंबर में नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक में हर वार्ड में 200 कंबल और 20 कुंटल लकड़ी उपलब्ध कराने का प्रस्ताव पारित किया गया था। इसके बावजूद दिसंबर बीतने को है और न तो कंबल खरीदे गए, न ही अलाव की व्यवस्था पूरी हुई।

निगम की लापरवाही का खामियाजा गरीब और बेसहारा लोग भुगत रहे हैं। शीतलहर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, लेकिन ठिठुरती सर्दी से बचाव के इंतजाम अब तक अधूरे हैं।

Bareilly News

Bareilly News

Bareilly News

Bareilly News