Bihar Crime News: वाराणसी से कोहिनूर को उठा ले गयी बिहार पुलिस
Bihar Crime News: वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के निवासी और चौक थाना क्षेत्र के दालमंडी के चर्चित व्यापारी जो गुड्डू कोहिनूर के नाम से जाने जाते है को बिहार राज्य के थाना चांद कैमूर पुलिस के द्वारा नकली माल बेचने के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।
समाचार दिये जाने तक गुड्डू कोहिनूर को थाना चांद की पुलिस के द्वारा न्यायालय में पेश करने की विधिक कार्यवाही की जा रही थी। वहीं बताया जाता है कि कैमूर जनपद में नकली सिगरेट बेचने का मामला थाना चांद पर दर्ज किया गया था। जो न्यायालय में विचाराधीन था, जिसमें गुड्डू कोहिनूर आरोपी था, जिसमे गुड्डू कोहिनूर को अदालत में हाजिर होने के लिये कानूनी प्रक्रिया की गयी थी, और वह न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहा था।
जिसके कारण अदालत नेे उसके खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी किया था। जिसमें न्यायालय के आदेश पर मंगलवार को देर रात बिहार पुलिस वाराणसी आयी और थाना आदमपुर पुलिस के सहयोग से बिहार पुलिस ने लाट भैरव स्थित आरोपी गुड्डू कोहिनूर के गोदाम पर छापेमारी करते हुये गिरफ्तार कर लिया।
जहां बिहार भभुआ जिले के थाना चांद की पुलिस के द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए देर रात बिहार के किये रवाना हो गई। ज्ञात हो कि गुड्डू कोहिनूर चौक थाना क्षेत्र के दालमंडी इलाके के प्रमुख व्यवसायी हैं और कई कंपनियों की एजेंसी और वितरण का कार्य करने के साथ ही एक बिल्डर भी बताये जाते है।
उनकी गिरफ्तारी के बाद दालमंडी क्षेत्र में चर्चाओ का बाजार गर्म बताया जाता है। बिहार पुलिस अब इस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है। वहीं बात की जाये तो गुड्डू कोहिनूर दालमण्डी क्षेत्र में नकली माल बेचने वाले व्यापारी के रूप में जाना जाता है।
वहीं सूत्रों की बातों पर यकीन करें तो चौक थाना क्षेत्र में ही आने वाले सराय हड़हा के नया चौक में एक मकान को लेकर भवन स्वामी व बिल्डरों से इनका विवाद भी चल रहा है। वहीं थानाध्यक्ष चांद से वार्ता करने पर उनके द्वारा बताया गया कि आरोपी पर मुकदमा अपराध संख्या 137/23 धारा 147, 148, 420, 467, 468, 476 आईपीसी 103 टीएनएन एक्ट 63, 65 कापीराइट एक्ट दर्ज हुआ था जिसमें न्यायालय में इन्हें हाजिर होने के लिये न्यायालय के द्वारा प्रक्रिया की गयी थी, जिसके बावजूद भी ये न्यायालय में हाजिर नहीं हुये।
जिसमें इनके खिलाफ न्यायालय से गैर जमानतीय वारंट जारी किया गया था जिसके तहत इनकी गिरफ्तारी की गयी है और इन्हें न्यायालय में पेश करने की विधिक कार्यवाही की जा रही है।