Bihar News: डीएम की हत्या मामले में आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

 
Bihar News: Hearing in Supreme Court today against the release of Anand Mohan in DM's murder case
Whatsapp Channel Join Now
डीएम जी कृष्णैया की हत्या के मामले में जेल में बंद आनंद मोहन को बिहार सरकार ने रिहा कर दिया है। इस फैसले के खिलाफ जी कृष्णैया की पत्नी उमा कृष्णैया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इसी याचिका पर आज सुनवाई होनी है।

Anand mohan: बाहुबली नेता आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। जस्टिस जेएस पारदीवाला और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच कृष्णैया के पत्नी उमा कृष्णैया की याचिका पर सुनवाई करेगी।

पांच दिसंबर 1994 को मुजफ्फरपुर में बिहार के गोपालगंज के जिलाधिकारी जी कृष्णैकया की उग्र भीड़ ने हत्या कर दी थी। हाल ही में जी कृष्णैया की हत्या के दोषी पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन को रिहा करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने जा रही है।

Bihar News: Hearing in Supreme Court today against the release of Anand Mohan in DM's murder case

बता दें कि 27 अप्रैल को बिहार सरकार ने इस मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे आनंद मोहन को रिहा कर दिया था। इसके खिलाफ जी कृष्णैया की पत्नी उमा कृष्णैया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।

आठ मई को उमा कृष्णैकया की याचिका पर पहली सुनवाई जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेके माहेश्वरी ने की थी। उस दिन कोर्ट ने बिहार सरकार और आनंद मोहन को नोटिस जारी किया था। 

Bihar News: Hearing in Supreme Court today against the release of Anand Mohan in DM's murder case

डीएम की हत्या के मामले में आनंद मोहन को मिली थी उम्रकैद - 3 अक्टूबर 2007 को निचली अदालत ने आनंद मोहन को फांसी की सजा दी थी, जिसे पटना हाईकोर्ट ने 10 दिसंबर 2008 को उम्रकैद में बदल दिया था। आगे 10 जुलाई 2012 को सुप्रीम कोर्ट ने भी इस फैसले को बरकरार रखा था।

Bihar News: Hearing in Supreme Court today against the release of Anand Mohan in DM's murder case

आनंद मोहन पर सरकारी सेवक की काम के दौरान हत्या का दोष सिद्ध था, जिसमें रिहाई संभव नहीं थी। ऐसे मामलों में उम्रभर जेल में रहने का कानून था। उनकी रिहाई राज्य सरकार द्वारा कानून में बदलाव के कारण संभव हो सका है।

Bihar News: Hearing in Supreme Court today against the release of Anand Mohan in DM's murder case