Bihar News: दूल्‍हे के मांग भरते ही व‍िधवा हो गई दुल्‍हन, जानिये नवव‍िवाह‍िता की दर्द भरी कहानी

 
Bihar News: The bride became a widow as soon as the groom's demand was fulfilled, know the painful story of the newly married
Whatsapp Channel Join Now

Bihar News:  ब‍िहार के भागलपुर में शादी के अवसर पर जहां लोग रात में खुशी के माहौल में थे। वहीं सुबह होते ही शादी का माहौल गम में तब्दील हो गया। जब दूल्हे की तबीयत बिगड़ी और अस्पताल पहुंचते-पहुंचते दूल्हे की मौत हो गई, जिसके बाद से दोनों परिवारों में मातम का माहौल है।

सुबह जहां लड़की के पिता अपनी बेटी को डोली में विदा करते, वहीं शादी के कुछ पल बाद ही दूल्हे की मौत से लड़की और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। लड़की के पिता के द्वारा थाने में मामला दर्ज कराया गया।

Bihar News: The bride became a widow as soon as the groom's demand was fulfilled, know the painful story of the newly married

दरअसल छोटी खंजरपुर के रहने वाले मुकुंद मोहन झा के इंजीनियर पुत्र विनीत प्रकाश की शादी झारखंड के चाईबासा के रहने वाले जन्मजय झा की पुत्री आयुषी कुमारी के साथ ठीक हुई थी और गुरुवार रात धूमधाम के साथ मोजाहिदपुर स्थित शीतला स्थान चौक स्थित एक विवाह भवन में दोनों का विवाह संपन्न हुआ था।

Bihar News: The bride became a widow as soon as the groom's demand was fulfilled, know the painful story of the newly married

इसके बाद दूल्हा और दुल्हन एक साथ रूम में बैठे हुए थे कि अचानक दूल्हे की तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद लड़की वाले दूल्हा को लेकर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Bihar News: The bride became a widow as soon as the groom's demand was fulfilled, know the painful story of the newly married

दूल्हा पक्ष के लोगों ने शव को अपने कब्जे में लेकर अपने घर चले गए। वहीं दुल्हन के पिता का कहना है कि उन लोगों को शक है कि लड़का को पहले से किसी तरह की बीमारी होगी और धोखे से यह शादी की गई है, जिसको लेकर दुल्हन के पिता के द्वारा मोजाहिदपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

Bihar News: The bride became a widow as soon as the groom's demand was fulfilled, know the painful story of the newly married

वहीं दूसरी ओर दूल्हे के पिता का कहना है कि लड़का स्वस्थ था और दिल्ली में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था, लेकिन क्या हुआ है उन्हें भी पता नहीं चल पा रहा है। वहीं घटना के बाद ट्रेनी एएसपी अपराजित लोहान दूल्हे को शव को अपने कब्जे में कर लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

घटना की पूरी छानबीन पुलिस के द्वारा की जा रही है। एक तरफ दुल्हन जहां शादी को लेकर कई सपने सजाए बैठी थी। वही दूसरे ही पल सपनों का महल पल में ही टूट गया। वहीं आसपास के लोगों में चर्चा का विषय है कि आखिर मौत का कारण क्या है? अब देखने वाली बात है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारण का क्या पता चलता है। वही इस मसले पर पुलिस अभी कुछ भी बोलने से बच रही है।