Chandauli Crime News: धीना पुलिस ने मुख्य हत्यारोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी बाप-बेटे को पुलिस ने भेजा जेल

 
Chandauli Crime News
Whatsapp Channel Join Now
धीना थाना क्षेत्र में हुयी थी हत्या, पुलिस टीम ने दो हत्यारों को दबोचा, ट्रॉमा सेंटर में हो गयी थी घायल अजय प्रसाद की मौत, जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट

Chandauli Crime News: चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के करजरा गांव में रविवार को हुयी हत्या के मामले में नामजद आरोपी नरेन्द्र सिंह तथा उसके पुत्र अभिषेक सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। धीना थाना पुलिस ने आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर बरहन चौराहा पर एक चाय पानी की दुकान और अमड़ा तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया है। 

आपको बता दें कि थाना धीना पुलिस टीम द्वारा दिनांक 6 जुलाई 2024 को ग्राम करजरा में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट की घटना घटित हुई थी, जिसमें अजय प्रसाद उर्फ धर्मू पुत्र स्व. कान्ता प्रसाद को फावड़े से मारकर घायल कर दिया गया था, जिनकी बीएचयू ट्रॉमा सेन्टर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी।

Chandauli Crime News

इस घटना को लेकर थाना स्थानीय पर मुक़दमा अपराध संख्या  52/2024 धारा 115(2)/352/351(2)/109/110/103(1) बीएनएस बनाम 1.नरेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 विजय बहादुर सिंह 2. आशीष सिंह उर्फ विनायक पुत्र नरेन्द्र सिंह 3. अभिषेक सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासीगण ग्राम करजरा थाना धीना जनपद चंदौली पर पंजीकृत हुआ था। 

मुकदमा दर्ज करने के बाद अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु लगातार थाना धीना की पुलिस टीम द्वारा दबिश दी जा रही थी। इसी क्रम में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि वांछित अभियुक्त अभिषेक सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह बरहन चौराहा पर एक चाय पानी की दुकान में बैठा है तथा किसी का इन्तजार कर रहा है।

Chandauli Crime News

इस सूचना पर मौके पर पहुँचकर एकबारगी घेरकर अभियुक्त अभिषेक सिंह को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि घटना में प्रयुक्त फावड़ा उसने अपने पोल्ट्री फार्म के सामने धान की भूसी में छिपा कर रखा है।

अभियुक्त की निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त आलाकत्न फावड़ा भी बरामद कर लिया गया। अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी व आलाकत्ल की बरामदगी कर वापस थाना आ रहे थे कि मुखबीर द्वारा सूचना मिली वांछित अभियुक्त नरेन्द्र सिंह अमड़ा तिराहे के पास मौजूद जिसके सिर व पैर में पट्टी बंधी है, तथा वह किसी का इन्तजार कर रहा है या कहीं जाने की फिराक में है।

Chandauli Crime News

मुखबिर की निशानदेही पर अमड़ा तिराहे से अभियुक्त नरेन्द्र सिंह को भी पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण को थाना हाजा लाकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

इस दौरान गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव, उप निरीक्षक सतीश प्रकाश, उप निरीक्षक राहुल चौहान, कांस्टेबल अनुराग सिंह, कांस्टेबल अंकित वर्मा, महिला कांस्टेबल वन्दना गौतम सम्मलित रही ।

Chandauli Crime News