Chandauli News: युवक के मौत की गुत्थी उलझी, दुर्घटना में मौत या हुई हत्या
Chandauli News: सिकंदरपुर निवासी 26 वर्षीय राकेश यादव की लतीफशाह मार्ग पर सोमवार की रात्रि को हुई मौत की गुत्थी उलझ गई है। बुधवार को मृतक के पिता दुलारे यादव ने सात लोगो के खिलाफ पुत्र की हत्या कर दिए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने दुर्घटना को हत्या से जोड़ते हुए तफ्तीश में जुट गई ।
सिकंदरपुर निवासी राम दुलारे यादव उर्फ दुलारे के सबसे छोटे पुत्र राकेश यादव की बीते सोमवार की रात लतीफशाह मार्ग पर तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से मौत हो जाने और उसके गोल्हियां गांव निवासी साथी इंद्रजीत उर्फ रणजीत के गंभीर रूप से घायल होने का मामला प्रकाश में आया था। पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया था।
पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेड इंजरी से मौत होना बताया जाता है। लेकिन इलाज के बाद घर लौटे रणजीत के बयान व मृतक के पिता ने पुत्र की दुर्घटना में नहीं बल्कि उसके साथियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दिए जाने की तहरीर मिलते ही पुलिस सकते में आ गई। दुलारे ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि पुत्र राकेश व शहाबगंज थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव निवासी शमशेर चौहान दोस्त थे।
शमशेर ने घटना के दिन सांय सात बजे फोन कर पुत्र को लतीफशाह में मछली खिलाने का दावत देते हुए बुलाया। इसकी जानकारी उसने भाई मनोहर व हाजीपुर निवासी साथी धर्मेंद्र को दी। पुत्र लतीफशाह जाने के लिए बाइक से निकला और रास्ते में गोल्हियां निवासी साथी रणजीत को भी साथ ले लिया। दोनों लतीफशाह पहुंचे, जहां शमशेर पहले से था।
थोड़ी देर बाद कोतवाली क्षेत्र के कौड़िहार गांव निवासी शमशेर का साथी सचिन व पांच उसके अन्य साथी पहुंच गए हैं और राकेश व रणजीत को गाली देने लगे। नजाकत भांप बाइक से राकेश व रणजीत मौके से भागने के फिराक में पड़ गए। कुछ ही दूर आगे पहुंचे थे कि शमशेर, सचिन व उसके अन्य पांच साथियों ने घेरकर धारदार हथियार से राकेश व रणजीत पर हमला कर दिया।
इससे दोनों सड़क किनारे लहूलुहान होकर अचेत हो गए। दोनों को मरणासन्न देख हत्या को दुर्घटना का रूप देते हुए शमशेर व उसके साथी भाग खड़े हुए। थाना प्रभारी मिथिलेश तिवारी ने बताया कि सिकंदरपुर निवासी दुलारे यादव ने पुत्र की मौत संबंधित दूसरी तहरीर देते हुए पुत्र की हत्या किए जाने का आरोप सात लोगों पर लगाया है। यूपी 112 पुलिस को सूचना देने वाले व्यक्ति सहित अन्य पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है। जांच के दायरे में जो भी आएगा बख्शा नहीं जाएगा।