Chandauli News: युवक के मौत की गुत्थी उलझी, दुर्घटना में मौत या हुई हत्या

 
Chandauli News: The death of a young man got tangled, death in accident or murder
Whatsapp Channel Join Now
लतीफशाह मार्ग पर दुर्घटना में नही बल्कि साथियों ने धारदार हथियार से की राकेश की हत्या मृतक के पिता ने सात लोगों के खिलाफ पुत्र की हत्या किए जाने की पुलिस को दी तहरीर घायल रणजीत के होश में आने पर पुलिस ने की पूछताछ नहीं बख्शा जाएगा दोषियों को।

Chandauli News: सिकंदरपुर निवासी 26 वर्षीय राकेश यादव की लतीफशाह मार्ग पर सोमवार की रात्रि को हुई मौत की गुत्थी उलझ गई है। बुधवार को मृतक के पिता दुलारे यादव ने सात लोगो के खिलाफ पुत्र की हत्या कर दिए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने दुर्घटना को हत्या से जोड़ते हुए तफ्तीश में जुट गई ।

Chandauli News: The death of a young man got tangled, death in accident or murder

सिकंदरपुर निवासी राम दुलारे यादव उर्फ दुलारे के सबसे छोटे पुत्र राकेश यादव की बीते सोमवार की रात लतीफशाह मार्ग पर तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से मौत हो जाने और उसके गोल्हियां गांव निवासी साथी इंद्रजीत उर्फ रणजीत के गंभीर रूप से घायल होने का मामला प्रकाश में आया था। पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया था।

Chandauli News: The death of a young man got tangled, death in accident or murder

पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेड इंजरी से मौत होना बताया जाता है। लेकिन इलाज के बाद घर लौटे रणजीत के बयान व मृतक के पिता ने पुत्र की दुर्घटना में नहीं बल्कि उसके साथियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दिए जाने की तहरीर मिलते ही पुलिस सकते में आ गई। दुलारे ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि पुत्र राकेश व शहाबगंज थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव निवासी शमशेर चौहान दोस्त थे।

Chandauli News: The death of a young man got tangled, death in accident or murder

शमशेर ने घटना के दिन सांय सात बजे फोन कर पुत्र को लतीफशाह में मछली खिलाने का दावत देते हुए बुलाया। इसकी जानकारी उसने भाई मनोहर व हाजीपुर निवासी साथी धर्मेंद्र को दी। पुत्र लतीफशाह जाने के लिए बाइक से निकला और रास्ते में गोल्हियां निवासी साथी रणजीत को भी साथ ले लिया। दोनों लतीफशाह पहुंचे, जहां शमशेर पहले से था।

थोड़ी देर बाद कोतवाली क्षेत्र के कौड़िहार गांव निवासी शमशेर का साथी सचिन व पांच उसके अन्य साथी पहुंच गए हैं और राकेश व रणजीत को गाली देने लगे। नजाकत भांप बाइक से राकेश व रणजीत मौके से भागने के फिराक में पड़ गए। कुछ ही दूर आगे पहुंचे थे कि शमशेर, सचिन व उसके अन्य पांच साथियों ने घेरकर धारदार हथियार से राकेश व रणजीत पर हमला कर दिया।

Chandauli News: The death of a young man got tangled, death in accident or murder

इससे दोनों सड़क किनारे लहूलुहान होकर अचेत हो गए। दोनों को मरणासन्न देख हत्या को दुर्घटना का रूप देते हुए शमशेर व उसके साथी भाग खड़े हुए। थाना प्रभारी मिथिलेश तिवारी ने बताया कि सिकंदरपुर निवासी दुलारे यादव ने पुत्र की मौत संबंधित दूसरी तहरीर देते हुए पुत्र की हत्या किए जाने का आरोप सात लोगों पर लगाया है। यूपी 112 पुलिस को सूचना देने वाले व्यक्ति सहित अन्य पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है। जांच के दायरे में जो भी आएगा बख्शा नहीं जाएगा।