CM Yogi Adityanath: सीएम योगी ने वाराणसी में 74 किलो का लड्डू प्रसाद बांटकर मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन
CM Yogi Adityanath: सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर विशेष पूजा व हवन किया। मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में 74 किलो के लड्डू का प्रसाद वितरित किया। बताते चलें कि मंगलवार की सुबह की शुरूआत बारिश के साथ हुई लेकिन मुख्यमंत्री की आस्था को तेज बारिश भी नहीं डिगा पाई।
मुख्यमंत्री ने मंगलवार सुबह सबसे पहले काशी कोतवाल बाबा कालभैरव मंदिर पहुंच कर दर्शन पूजन किया। मुख्यमंत्री श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और धाम में स्थित ज्ञानवापी कूप के पास स्थित निकुंभ विनायक की आरती उतार कर विधि विधान से पूजन किया।
विश्वनाथ धाम में ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हवन पूजन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। सीएम के साथ प्रदेश सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, विधायक नीलकंठ तिवारी की मौजूदगी रही। सभी ने प्रधानमंत्री और काशी के सांसद के दीर्घायु होने की कामना की।
साथ ही पीएम के 74 वें जन्मदिवस पर वाराणसी में कई आयोजन हुए । इसी क्रम में मुस्लिम महिलाओं ने पीएम के जन्मदिन पर दीप जलाए आरती उतारी और अपने सांसद की लंबी उम्र की कामना की। मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि ये मोदी के कार्यो और नीतियों से प्रभावित हैं।
70 साल की बिटुना देवी ने तो झोली भर के आशीर्वाद दिया, क्योंकि इसी बार पीएम ने 70 साल के बुजुर्गों को बीमारी में सारा खर्च सरकार द्वारा वहन करने की नीति बनाई है। मुस्लिम महिला फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नाज़नीन अंसारी ने कहा कि विश्व विजेता नरेन्द्र मोदी किसी फरिश्ते से कम नहीं हैं।
चारो ओर मुसीबतों से घिरी हुई मुस्लिम महिलाएं धार्मिक कट्टरपंथियों की गुलाम बन चुकी थीं, उन्हें सम्मान से जीने बोलने और काम करने का कोई हक नहीं था। कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने कहा मोदी ने मुस्लिम महिलाओं की जिंदगी बचाने के लिए अपने जीवन को दांव पर लगा दिया। आज मोदी का डंका पूरी दुनियां में बज रहा है हम इनके हमेशा शुक्रगुजार रहेंगे।