Corona Alert In UP: यूपी के पांच जिलों में देश से ज्यादा कोरोना का पाजिटिविटी रेट

 
Corona Alert In UP: Corona's positivity rate is higher in five districts of UP than in the country
Whatsapp Channel Join Now
कोरोना संक्रमण यूपी में तेजी से फैल रहा है। पूरे देश में कोरोना का पाजिटिविटी रेट 5.5 है मगर स‍िर्फ यूपी के गौतमबुद्ध नगर में यह 22.30 प्रतिशत है। लखनऊ मेरठ झांसी व गाजियाबाद में संक्रमण का पाजिटिविटी रेट छह प्रतिशत से ज्यादा है।

Corona Alert In UP: यूपी के पांच जिलों में कोरोना का साप्ताहिक पाजिटिविटी रेट देश के पाजिटिविटी रेट से कहीं ज्यादा है। देश में बीते 13 अप्रैल से 19 अप्रैल तक पाजिटिविटी रेट 5.5 प्रतिशत था। वहीं गौतमबुद्ध नगर में साप्ताहिक पाजिटिविटी रेट 22.30 प्रतिशत है।

Corona Alert In UP: Corona's positivity rate is higher in five districts of UP than in the country

यानी यह देश भर के पाजिटिविटी रेट से चार गुणा अधिक है। वहीं लखनऊ में 8.90 प्रतिशत, मेरठ में 7 प्रतिशत, झांसी में 6.50 प्रतिशत और गाजियाबाद में 6 प्रतिशत साप्ताहिक पाजिटिविटी रेट है। केंद्र सरकार ने संक्रमण की इस स्थिति पर यूपी को चेताया है, मगर राहत की बात यह है कि यूपी का ओवरआल पाजिटिविटी रेट 2.19 प्रतिशत है।

Corona Alert In UP: Corona's positivity rate is higher in five districts of UP than in the country

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण की ओर से प्रदेश के प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा को पत्र लिखकर इन पांच जिलों के साथ पूरे प्रदेश में संक्रमण न बढ़ इसके लिए सख्त उपाय करने के निर्देश दिए हैं।

Corona Alert In UP: Corona's positivity rate is higher in five districts of UP than in the country

केंद्र ने यूपी में साप्ताहिक केस वृद्धि करीब ढाई गुणा बढ़ने पर भी चिंता जताई है। बीते सात अप्रैल से 13 अप्रैल तक साप्ताहिक केस वृद्धि 279 थी लेकिन पिछले हफ्ते 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक साप्ताहिक केस वृद्धि 696 तक पहुंच गई।

Corona Alert In UP: Corona's positivity rate is higher in five districts of UP than in the country

ऐसे में यूपी में कोरोना जांच बढ़ाने, मरीजों की पहचान करने, उनका उपचार करने, टीकाकरण में तेजी लाने और कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। सभी जिलों में कोविड सर्विलांस को बढ़ाए जाने की सलाह दी गई है।

Corona Alert In UP: Corona's positivity rate is higher in five districts of UP than in the country

यानी एक कोरोना रोगी के संपर्क में आए अधिक से अधिक लोगों का कोरोना टेस्ट कराने, इंफ्लूएंजा व एसएआरआइ केस की सघन निगरानी करने, कोविड जांच बढ़ाए जाने और अधिक से अधिक कोरोना संक्रमितों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजने, अस्पतालों में कोरोना से बचाव के लिए मूलभूत संसाधन उपलब्ध कराने, जरूरी दवा व जांच उपकरण की व्यवस्था करने, कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोगों को प्रीकाशन (सतर्कता) डोज लगवाने और लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। कोविड प्रोटोकाल के तहत मास्क लगाने और दो गज की शारीरिक दूरी के नियम को सख्ती से लागू कराने पर जोर देने का भी आदेश दिया है।