Crime News: लूटपाट करने का अनोखा हथियार, तमंचे की जगह सांप सटाकर करते लूटपाट, कई हो चुके हैं शिकार

 
Crime News: Unique weapon of looting, instead of pistols, snakes were used for looting, many have become victims
Whatsapp Channel Join Now
पीड़ित ने बताया कि जब वह सिग्नल पर पहुंचे तो साधु के भेष में आए दो लोग उनसे दो रुपए मांगने लगे। कारोबारी ने 100 रुपये का नोट देकर उनसे बाकी पैसे वापस मांगे। इस बीच एक आरोपी ने उनके हाथ की उंगली से हीरे की अंगूठी निकाल ली।

Crime News: साधु के वेश में आए बदमाशों ने सांप दिखाकर शराब कारोबारी अशोक चावला से हीरे की अंगूठी ली थी। कारोबारी ने विरोध किया तो आरोपियों ने सांप को उनकी तरफ बढ़ा दिया। लोधी कॉलोनी थाना पुलिस ने 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर तीन बदमाश सोनू, राजू व अवधेश यादव और जूलर सुमित हीरा को गिरफ्तार किया है।

Crime News: Unique weapon of looting, instead of pistols, snakes were used for looting, many have become victims

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 35 लाख मूल्य की छह कैरेट वाली हीरे की अंगूठी, तीन मोबाइल फोन और वारदात के लिए इस्तेमाल किया गया ऑटो समेत अन्य सामान बरामद किया गया है।

Crime News: Unique weapon of looting, instead of pistols, snakes were used for looting, many have become victims

दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि शराब कारोबारी अशोक चावला गोल्फ लिंक में रहते हैं। वह 14 अप्रैल की सुबह पत्नी के साथ लोधी गार्डन घूमने जा रहे थे। जब वह दयाल सिंह के पास लाइट सिग्नल पर पहुंचे तो साधु के भेष में आए दो लोग उनसे दो रुपए मांगने लगे।

Crime News: Unique weapon of looting, instead of pistols, snakes were used for looting, many have become victims

कारोबारी ने 100 रुपये का नोट देकर उनसे बाकी पैसे वापस मांगे। इस बीच एक आरोपी ने उनके हाथ की उंगली से हीरे की अंगूठी निकाल ली। विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें सांप दिखाकर दिया और ऑटो से फरार हो गए। 

Crime News: Unique weapon of looting, instead of pistols, snakes were used for looting, many have become victims

मामला दर्ज कर एसीपी अरुण चौहान की देखरेख में लोधी कॉलोनी थानाध्यक्ष संजीव मंडल, इंस्पेक्टर राजकुमार,एसआई राजकुमार, एसआई सत्यम पांडेय व हवलदार अशोक की टीम ने जांच शुरू की। इंस्पेक्टर संजीव मंडल की टीम ने ऑटो जाने के संभावित मार्गों पर लगे 300 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।

Crime News: Unique weapon of looting, instead of pistols, snakes were used for looting, many have become victims

इसके बाद ऑटो के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर सोनिया विहार से ऑटो ड्राइवर अवधेश यादव, इंदिरा विकास कॉलोनी निवासी सपेरा सोनू और मान सरोवर पार्क निवासी साधु राजू को गिरफ्तार कर लिया। इन्होंने अंगूठी भोगल के जूलर सुमित हीरा को बेच दी थी। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया।

Crime News: Unique weapon of looting, instead of pistols, snakes were used for looting, many have become victims