Deoria News: ट्रक व क्रेटा के आमने-सामने की टक्कर में मासूम समेत पांच की मौत

 
Deoria News: Five including innocent died in head-on collision between truck and Creta
Whatsapp Channel Join Now
देवरिया जिले में बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है। सुबह क्रेटा व ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि कुछ घायल हैं। हादसे में एक मासूम समेत पांच लोगों ने जान गंवाई है।

Deoria Accident News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सोमवार की सुबह भीषण सड़क दुर्घटना हुई। भाटपाररानी थाना क्षेत्र के बहियारी बघेल के समीप बनकटा की तरफ से आ रहे ट्रक व मझौलीराज की तरफ से जा रही क्रेटा कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई।

Deoria News: Five including innocent died in head-on collision between truck and Creta

जिसमें क्रेटा सवार एक तीन वर्षीय बच्ची व तीन महिलाओं व तथा कार चालक की मौत हो गई। क्रेटा में सवार तीन अन्य लोग घायल हैं। अस्पताल पर पहुंच एसडीएम, सीओ समेत अन्य अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली।

Deoria News: Five including innocent died in head-on collision between truck and Creta

रुद्रपुर के भरटोला के रहने वाले लोग क्रेटा में सवार होकर बिहार के मैरवा में एक उपनयन संस्कार में हिस्सा लेने सुबह जा रहे थे, अभी वह बहियारी बघेल के समीप पहुंचे थे कि सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। और कार में सवार गीता देवी, त्रिशुला, बिमला, व बच्वी ऋतु दमन उर्फ लवली के अलावा कार चालक अरशद की मृत्यु हो गयी।

Deoria News: Five including innocent died in head-on collision between truck and Creta

घायलों में शिक्षक कृष्ण कुमार तिवारी व अंजना देवी उर्फ रूबी तथा देवेश मिश्र निवासी परसिया अहीर घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपाररानी पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है। उधर एसडीएम संजीव उपाध्याय, सीओ विनय यादव समेत अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

भाटपार रानी के निकट बरियारी बघेल के समीप ट्रक व क्रेटा की भिड़ंत में पांच लोगों की मृत्यु के बाद रुद्रपुर कस्बे के भरटोला मोहल्ले में हर कोई गमगीन है। सौरभ मिश्रा के घर पर लोगों की भीड़ जमी हुई है। सौरभ मिश्रा एवं आनंद शंकर मिश्रा को लोग ढांढस बंधा रहे हैं।

Deoria News: Five including innocent died in head-on collision between truck and Creta

हादसे की सूचना जैसे ही मोबाइल फोन से पहुंची कि सौरभ मिश्र पूर्व सभासद बदहवास हो गए उनके मुंह से कुछ नहीं निकला बल्कि वह फफक कर रोने लगे हर कोई अचंभित था कि अभी कुछ घंटे पहले ही परिवार के सदस्य खुशी खुशी से कार पर सवार होकर मैरवा के लिए निकले थे।

हादसे में घायल अंजना देवी उर्फ रूबी अपनी तीन वर्षीय लाडली बेटी लवली को ढूंढ रही हैं। कोई उनको यह नहीं बता रहा है कि उनकी बेटी की मृत्यु हो गई है। बेटी को याद कर वह बेहोश हो जा रहे हैं। मेडिकल कॉलेज देवरिया में मां की पीड़ा को देखकर हर कोई भावुक हो गया।

Deoria News: Five including innocent died in head-on collision between truck and Creta

रूबी के पति कृष्ण कुमार तिवारी देवरिया शहर के गुरुकुल मिशन स्कूल में शिक्षक हैं। वह भी हादसे में घायल हैं। उन्हें तो बच्ची की मृत्यु के बारे में जानकारी है। लेकिन वह अपनी पत्नी से कुछ बता नहीं रहे हैं। सिर्फ आंखों से लगातार आंसू बह रहा है।