Ghaziabad Crime News: पीड़िता के जिंदा रहते नहीं हुई कार्रवाई, मरने के बाद दुष्कर्म के 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Ghaziabad Crime News: रेप पीड़िता के आत्महत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गाजियाबाद में नाबालिग रेप पीड़िता ने आहत होकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
नाबालिग का 25 साल के युवक ने एक होटल में ले जाकर रेप किया था। बताया जा रहा है कि घटना के बाद से ही पीड़िता बहुत गुमसुम थी। जानकारी सामने आई है कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।
25 साल के युवक ने नाबालिक छात्रा को होटल में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि घटना के बाद से ही पीड़ित गुमसुम थी।
डरते हुए उसने रेप की घटना के बारे में घर में बताया था। इसके बाद परिवार ने रेप की शिकायत थाने में दर्ज कराई। इसके बाद आज यानी गुरुवार को पीड़िता ने घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी। फांसी के फंदे पर लटका देख उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृतक घोषित कर दिया गया।
एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि नाबालिग ने फांसी लगकार खुदकुशी कर ली है। आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा ही है। आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है। सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान होटल के दस्तावेजों को जांचा गये जिसमें गड़बड़ी पाई गई है।