Ghaziabad News: यूपी के इस जिले में निकला कब्रिस्तान की बाउंड्री के पास शिवलिंग
Ghaziabad News: गाजियाबाद। मोदीनगर तहसील क्षेत्र के गांव आबिदपुर मानकी में हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने शिवलिंग के लिए अलग रास्ता दिलाने की मांग उठाई है। पदाधिकारियों का दावा है कि 150 वर्ष प्राचीन यह शिवलिंग कब्रिस्तान की बाउंड्री में पीर के निकट है।
पदाधिकारियों ने रविवार को शिवलिंग पर सफाई कर जलाभिषेक भी किया। वहां मंत्रोच्चारण भी किया। उन्होंने अपनी मांग को लेकर मोदीनगर थाने में शिकायत दी है। गांव आबिदपुर मानकी गांव में एक कब्रिस्तान है।
हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों को सूचना मिली थी कि कब्रिस्तान में बाउंड्री के निकट शिवलिंग है। देखरेख के अभाव में शिवलिंग गंदगी से अटा है। इस पर हिंदू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री नीरज शर्मा के नेतृत्व में पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए।
पदाधिकारियों के मुताबिक, सूचना सटीक निकली। पीर के पास शिवलिंग था, जो मिट्टी व गंदगी के कारण ढका था। टीम ने वहां सफाई की और शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। इसके बाद मोदीनगर थाने पहुंचे।
पुलिस से कहा कि शिवलिंग से लोगों की आस्था जुड़ी है। इसलिए शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए अलग से रास्ता दिलाया जाए। पदाधिकारियों ने सोमवार को तहसील में भी शिकायत पत्र देने की बात कही है।
इस बारे में एसडीएम मोदीनगर डॉ. पूजा गुप्ता का कहना है कि प्रकरण अभी उनकी जानकारी में नहीं है। जांच कराकर नियमानुसार कार्रवाई कराई जाएगी। वहीं, एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय का कहना है कि मामला प्रशासन से जुड़ा है।