Ghulam Encounter: शूटर गुलाम की मां ने कहा- नहीं लेंगे बेटे का शव, साथ ही छलका परिवार का दर्द
Ghulam Encounter: राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल और उसके दो सरकारी गनर को दिनदहाड़े गोलियों से भूनने वाले अतीक के शूटर गुलाम का शव आज प्रयागराज लाया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के बाद झांसी से प्रयागराज लाया जा रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि दोपहर तक गुलाम का शव प्रयागराज पहुंचेगा।
शूटर गुलाम के भाई राहिल और मां ने मीडिया से बात करते हुए कहा कहा-' सरकार की तरफ एनकाउंटर की कार्रवाई सही है। उन्होंने बहुत जघन्य कार्य किया है जिसका हम समर्थन नहीं करते।' इसके अलावा गुलाम के भाई ने शव लेने से भी मना कर दिया है। साथ ही इसकी सूचना थानाध्यक्ष को भी दे दी है। उन्होंने कहा- 'अगर कोई इस तरह का कार्य करता है तो आप उसका समर्थन कैसे कर सकते हैं?'
गुलाम की मां खुशनुदा ने मीडिया के बात करते हुए कहा -जितने भी गंदा काम करने वाले हैं वह जिंगदी भर याद रखेंगे। हमारे हिसाब से (UP-STF ने) गलत नहीं किया। तुमने किसी को मारकर गलत किया और जब तुम्हारे पर कोई आया तो हम उसको गलत कैसे कहें?... मैं शव को नहीं लूंगी। उसकी पत्नी का उन पर हक है, मैं उसको मना नहीं कर सकती। मैं अपनी जिम्मेदारी लेती हूं कि हम नहीं लेंगे।
वहीं यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर की एफआईआर दर्ज कराई है और बताया है कि उन्हें मुखबिरों से असद के होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर जब एसटीएफ की टीम ने असद और गुलाम को घेरा तो वह दोनों नहीं रुके और उनकी बाइक झाड़ियों में फंस गई। वहां से दोनों ने कई राउंड फायरिंग की तो पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। इसी दौरान असद और गुलाम को गोली लग गई और दोनों मारे गए।