Gorakhpur Crime news : प्रेमी हुआ बेवफा तो थाने में युवती ने किया आत्मदाह का प्रयास

 
Gorakhpur news
Whatsapp Channel Join Now

Gorakhpur Crime news :  गोरखपुर में एक युवती ने गोला थाना में आत्मदाह की कोशिश की। युवती फरियाद लेकर पुलिस के पास गई थी। आरोप है कि पुलिस ने उसकी मदद नहीं की तो उसने थाना परिसर में ही खुद को आग लगाने की कोशिश की। युवती अभी अपने उपर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेलकर आग लगाने की कोशिश कर ही रही थी कि इस बीच वहां खड़े दूसरे फरियादियों की नजर उसपर पड़ गई और सभी ने मिलकर उसे रोक लिया। 

गोला इलाके के एक गांव की रहने वाली 20 साल की युवती का एक दूसरे गांव के युवक के साथ करीब तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती उस युवक से शादी करना चाहती है। लेकिन युवक शादी करने से इनकार कर रहा है। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में रुपए लेकर सुलह करने की बात चल रही थी।

पुलिस की मदद से प्रेमी से शादी करना चाहती युवती। बताया जा रहा है कि युवक पक्ष के लोगों ने 80 हजार रुपए युवती पक्ष को दे दिए थे। लेकिन युवती ने उस रुपए को वापस कर दिया और शादी की जिद पर अड़ी रही। युवती पुलिस से मदद मांगने के लिए करीब दो महीने से थाने का चक्कर लगा रही थी।

उसका कहना था कि पुलिस युवक पर दबाव बनाकर उसकी शादी करवाए। आरोप है कि पुलिस ने युवती की एक न सुनी और हर बार उसे थाने से वापस भेज दिया। बुधवार को पीड़िता ​एक बार फिर थाने पर अपनी फरियाद पहुंची थी।

लेकिन, इस बार भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहां मौजूद एक चश्मदीद ने बताया कि युवती के पास एक लीटर के प्लास्टिक के बोतल में डीजल जैसा ज्वलनशील पदार्थ लेकर युवती थाने में अंदर की तरफ गई और बोतल में रखा ज्वलनशील पदार्थ अपने उपर उड़ेल लिया।

बोतल में केरो​सिन लेकर पहुंची थी युवती लेकिन, जैसे ही वो खुद को आग लगाने के लिए माचिस जलाने वाली थी, तभी एक जमीन से संबंधित मामले में पहुंचे फरियादी की नजर उसपर पड़ गई। उसने युवती के हाथ से तुरंत माचिस छीन लिया और उसे जलने से बचा लिया।

तब वहां मौजूद पुलिसकर्मियों युवती को कस्टडी में लेकर अंदर चले गए। SP साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया कि युवती ने शारिरिक शोषण का आरोप लगाया है। दो महीने से उसका मुकदमा क्यों नहीं लिखा जा रहा था और मामले में समझौते का प्रयास कौन लोग कर रहे थे, इन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। अगर इसमें पुलिस का दोष सामने आया तो कार्रवाई की जाएगी।

Gorakhpur news

Gorakhpur news

Gorakhpur news

Gorakhpur news