Hardoi News: फकीर ने जमीन के अंदर बना लिया दो मंजिला मकान, बनाने में लगे 12 साल

 
Hardoi News: Fakir built a two-storey house underground, it took 12 years to build.
Whatsapp Channel Join Now
हरदोई में एक फकीर ने जमीन के अंदर दो मंजिला मकान बना दिया। फकीर इरफान उर्फ पप्पू ने अपने हा‌थों से मिट्टी काटकर दो मंजिला मकान तैयार कर लिया। इस अंडरग्राउंड महल में कुल 11 कमरे हैं।

Hardoi News: अंडरग्राउंड घर में मस्जिद और मक्का मदीना बना लिया। पप्पू ने ये कााम सिर्फ खुरपी और फावड़ा से ही बना डाला। खुरपी से दीवारों में नक्‍कासी भी कर डाली। तिरंगे के साथ तमाम चित्र भी बनाए हैं।

Hardoi News: Fakir built a two-storey house underground, it took 12 years to build.

हरदोई जिले में शाहाबाद कस्बे के मोहल्ला खेड़ा बीबीजई के रहने वाले फकीर इरफान अहमद उर्फ पप्पू बाबा की अब चर्चा हो रही है। ये महल पिलर पर टिका है। कमरों और इबादतगाह में जाने के लिए सीढ़ियां हैं। इरफान ने अकेले इस काम को अंजाम दिया है।

Hardoi News: Fakir built a two-storey house underground, it took 12 years to build.

इरफान बताते हैं कि इसे बनाने में 12 साल का समय लगा। 2011 में इसे बनाना शुरू किया। टीले पर उनकी पैतृक जमीन थी, जिसका कुछ हिस्सा उन्होंने खेती के लिए उपयोग में लिया, जबकि कुछ हिस्सा उन्होंने आशियाना बनाने के लिए प्रयोग किया।

Hardoi News: Fakir built a two-storey house underground, it took 12 years to build.

इरफान अहमद पहले दिल्ली में सिलाई करते थे। वह अपने घर शाहाबाद आए और सभासद का चुनाव लड़ा। चुुनाव हारे तेे फकीरी अपना ली। अल्लाह की इबादत करने लगे। इरफान अब जमीन के अंदर बनाए हुए अपने घर में ही रहते हैं।

Hardoi News: Fakir built a two-storey house underground, it took 12 years to build.

वह सिर्फ खाने-पीने के लिए ही पड़ोस में अपने पैतृक घर जाते हैं। अभी भी उनका हर दिन 4 से 5 घंटा इस आशियाने को सजाने संवारने में ही निकल जाता है।