Heavy Rain Alert: यूपी के इन जिलों में अगले 4 दिनों तक होगी तूफानी बारिश
Heavy Rain Alert: उत्तर प्रदेश में उमस और गर्मी से लोगों को आराम मिलने वाला है। मानसून एक्सप्रेस फिर से अपनी रफ्तार पकड़ता हुआ दिख रहा है। बीते कुछ दिनों से बारिश ना होने के कारण तापमान में इजाफा हुआ था। अब ऐसे में मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है।
मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में अगले चार दिनों तक गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश के अनुमान हैं। उमस से परेशान लोगों के लिए ये एक बड़ी राहत की खबर है। अगले कुछ दिनों तक यूपी में मौसम काफी खुशनुमा बना रहेगा।
18 जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को प्रदेश के तराई इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। इसके अलावा प्रदेश सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी के साथ ही गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर आदि में बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग ने 17 से 18 जुलाई के बीच प्रदेश के कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया है। आने वाले दिनों में अच्छी बारिश की उम्मीद की जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक 17 और 18 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है।