IAS Transfer In UP: प्रदेश में 11 आईएएस व 6 पीपीएस अधिकारियों के हुए तबादले, अयोध्या समेत पांच जिलों के बदले जिलाधिकारी, देखिये पूरी लिस्ट

 
IAS Transfer In UP
Whatsapp Channel Join Now
यूपी सरकार ने 11 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। अयोध्या के डीएम नितीश कुमार का तबादला हो गया है।

IAS Transfer In UP: प्रदेश सरकार ने देर रात 11 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इनमें अयोध्या समेत पांच जिलों के डीएम बदले गए हैं। प्रतीक्षारत चल रहीं निधि श्रीवास्तव को बदायूं का डीएम बनाया गया है। बदायूं के डीएम मनोज कुमार को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग, प्रयागराज का सचिव बनाया गया है। 

उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण की सीईओ  दिव्या मित्तल को  देवरिया का डीएम बनाया गया है। देवरिया के डीएम अखंड प्रताप सिंह को उनके स्थान पर ग्रामीण  सड़क विकास प्राधिकरण में भेजा गया है। सोनभद्र के डीएम चंद्र विजय सिंह को अयोध्या का डीएम बनाया गया है।

।

अयोध्या के डीएम नितीश कुमार को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, आगरा का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। राज्यपाल के विशेष सचिव बद्री नाथ सिंह को सोनभद्र और लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी को औरैया का डीएम बनाया गया है।

औरैया की डीएम नेहा प्रकाश को निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन की जिम्मेदारी दी गई है। मुख्यमंत्री के विशेष सचिव और इन्वेस्ट यूपी के एसीईओ प्रथमेश कुमार को लखनऊ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद प्रयागराज देवी शरण उपाध्याय को वेटिंग में रखा गया है। 

IAS Transfer In UP

प्रांतीय पुलिस सेवा के छह अधिकारियों का शनिवार देर शाम तबादला कर दिया गया है। विभाग की ओर से जारी सूची के मुताबिक रामकृष्ण चतुर्वेदी को मंडल अधिकारी बस्ती से पुलिस उपाधीक्षक कुंभ मेला प्रयागराज भेजा गया है।

जबकि भ्रष्टाचार निवारण संगठन कानपुर में कार्यरत पुलिस उपाधीक्षक जयराम को मंडल अधिकारी बस्ती की जिम्मेदारी सौंप गई है। इसी तरह बस्ती के पुलिस उपाधीक्षक संदीप कुमार वर्मा को पुलिस उपाधीक्षक कुंभ मेला प्रयागराज, संत कबीर नगर के पुलिस उपाधीक्षक बृजेश सिंह को पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ लखनऊ,

IAS Transfer In UP

कासगंज के पुलिस उपाधीक्षक अजीत चौहान को पुलिस उपाधीक्षक संत कबीर नगर,  मंडलअधिकारी  चित्रकूट राजकुमार पांडे को पुलिस उपाधीक्षक कासगंज, प्रयागराज कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त संजय कुमार को पुलिस उपाधीक्षक एटीएस लखनऊ के पद पर भेजा गया है।

IAS Transfer In UP

IAS Transfer In UP