Indore News: हैरान रह गए लोग, जब बुजुर्ग के पास से मिला 1 लाख और 10 हजार का नोट

 
Indore News: People were surprised when 1 lakh and 10 thousand notes were found from the elderly
Whatsapp Channel Join Now

Indore News: खाने-पीने, घूमने-फिरने, फोटो खिंचाने और पशु-पक्षियों को पालने का शौक तो आपने देखा होगा। ऐसे शौक के बीच अलग पहचान बनाने की चाहत रखने वाले इंदौर के रामनिवास पारे कुछ अलग हैं। बजरंग नगर के रामनिवास (71) ने दुर्लभ संग्रहों से अपना खजाना भर रखा है। उनके खजाने में राजा-महाराजाओं की विरासत की सैकड़ों तस्वीरें हैं।

Indore News: People were surprised when 1 lakh and 10 thousand notes were found from the elderly

इनमें एक लाख रुपए के नोट और होलकर राजाओं के 400 साल पुराने महल की तस्वीर भी है। पारे ने बताया, पिता मोतीराम पारे होलकर राजवंश में अकांउटेंट थे। उनका तबादला नासिक जिले के चांदवड़ तहसील में हो गया था।

Indore News: People were surprised when 1 lakh and 10 thousand notes were found from the elderly

जिम्मेदारियां पूरी कीं, फिर शौक - रामनिवास कहते हैं, फोटो संग्रह का शौक तो था लेकिन जीवन की भागदौड़ में जिम्मेदारियां पहले पूरी कीं। निजी अस्पताल में नौकरी से रिटायर हुए। बेटी की शादी व बेटे के बाहर जाने के बाद शौक को वक्त देना शुरू किया। चार साल में देश-विदेश के कई राजा-महाराजाओं की तस्वीरें जुटाईं।

Indore News: People were surprised when 1 lakh and 10 thousand notes were found from the elderly

इन महाराजाओं के फोटो - पारे के एलबम में होलकर वंश की तस्वीरों के साथ, अजमेर के महाराजा बख्तावर सिंह, पंजाब के महाराजा मनु सलूजा, रीवा के महाराजा मार्तंड सिंह समेत कई विदेशी राजा-महाराजाओं और उनके महलों की तस्वीरें हैं।

Indore News: People were surprised when 1 lakh and 10 thousand notes were found from the elderly

10 हजार के नोट, 5 पैसे के सिक्के - अब तक आपने सबसे बड़ा नोट 2000 रुपए का देखा होगा, लेकिन भारत का सबसे बड़ा नोट एक लाख का था। पारे के पास अंग्रेजों के जमाने में चलने वाली इंडियन करंसी की एक लाख और 10 हजार के नोट की तस्वीर भी हैं।

Indore News: People were surprised when 1 lakh and 10 thousand notes were found from the elderly

एक लाख की नोट पर सुभाषचंद्र बोस का फोटो है। इस पर जय हिंद स्वतंत्र भारत। इसके अलावा 5, 10, 20 और 50 पैसे के साथ 5, 10, 20, 50, 100, 500, 1000 रुपए तक के नोट की तस्वीरें भी हैं। 2013 का अमरीकी डॉलर भी है।

Indore News: People were surprised when 1 lakh and 10 thousand notes were found from the elderly