Jhansi Homeguard Suicide News: इंस्पेक्टरों ने की पिटाई तो होमगार्ड ने दे दी जान, आरोपियों के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज

 
Jhansi Homeguard Suicide News
Whatsapp Channel Join Now
इंस्पेक्टर लक्ष्मीशंकर और सुभाष यादव होमगार्ड से वसूली करते थे। इसका विरोध करने पर दोनों इंस्पेक्टरों ने मारपीट की।

Jhansi Homeguard Suicide News: होमगार्ड के इंस्पेक्टरों की ओर से बेरहमी से पीटे जाने से दुखी होकर विभाग के फालोवर ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पुत्र की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपी इंस्पेक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। 

टोड़ी फतेहपुर थाना इलाके के ग्राम बिजौरा निवासी सुरजन सिंह पटेल (57) अपने परिवार के साथ काफी समय से पठौरिया मोहल्ले में रह रहे थे। वह होमगार्ड विभाग में फालोवर के पद पर कार्यरत थे और वर्तमान में वह अंबाबाय में स्थित होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र में कुक का काम कर रहे थे।  

बेटे अनूप पटेल ने बताया कि पिता सुरजन रोजाना की तरह बुधवार को ड्यूटी पर गए थे। वहां पर इंस्पेक्टर लक्ष्मीशंकर और सुभाष यादव प्रशिक्षण लेने वाले होमगार्ड से वसूली करते थे। इसका विरोध करने पर दोनों इंस्पेक्टरों ने पिता के साथ मारपीट की।

Jhansi Homeguard Suicide News

उनको बुरी तरह बेइज्जत किया गया। इससे दुखी होकर पिता ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। भतीजे पुष्पेंद्र निरंजन ने बताया कि बुधवार शाम को परिवार के लोग चाचा सुरजन के ऑफिस से घर लौटने का इंतजार कर रहे थे। तभी फोन आया कि चाचा ने सल्फास खा लिया।

आनन-फानन उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मेडिकल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपी इंस्पेक्टरों के खिलाफ मुकदमा मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

Jhansi Homeguard Suicide News

वहीं एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मरने से पहले सुरजन ने मंडलीय कमांडेंट को शिकायत दी थी। इसमें आरोप लगाया कि दोनों इंस्पेक्टरों के उत्पीड़न की वजह से आत्महत्या करने जा रहा हूं। इसके बाद जहर खा लिया था। मृतक के बेटे की तहरीर पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मृतक फालोवर के बेटे अनूप ने बताया कि आत्महत्या से पहले पिता सुरजन ने एक शिकायती पत्र विभाग के कमांडेंट को सौंपा था, जिसमें लिखा था कि प्रशिक्षण लेने वाले लड़कों को सताया जा रहा है। एक प्रशिक्षु की शादी थी। उससे सुभाष इंस्पेक्टर ने 1500 रुपये ले लिए।

Jhansi Homeguard Suicide News

जब मैंने विरोध किया तो सुभाष और इंस्पेक्टर लक्ष्मीशंकर ने मारपीट की। गेट का ताला लगवा दिया। मैं दीवार से कूदकर आया हूं, नहीं तो वो मार देते। कह रहे थे कि मैंने शराब पी रखी है। अगर शराब पी थी तो वह डॉक्टरी कराते। मगर मारने का कोई अधिकार नहीं था।

बेइज्जती करने से मुझे काफी ठेस पहुंची है। वह दोनों खुद दारू पीए हुए थे। मुझे लाठी-डंडो से बहुत मारा, इसलिए आत्महत्या करने जा रहा हूं। अनपढ़ हूं, भूल चूक हुई हो तो माफ करना। इस मामले में होमगार्ड विभाग के मंडलीय कमांडेंट विद्या भूषण शर्मा ने उन्हें कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि वह 15, 16 और 17 जुलाई को विभागीय मीटिंग में गए हुए। मामले की जानकारी जुटाई जा रही है।

Jhansi Homeguard Suicide News