Kanpur Crime News: दोस्तों से संबंध न बनाने पर किशोरी की हत्या, नाले में फेंका था शव

 
Kanpur Crime News
Whatsapp Channel Join Now
मृतका के दोस्त के मित्रों ने छात्रा से संबंध बनाने का दबाव डाला। इस पर छात्रा ने इन्कार कर दिया। विवाद होने पर छात्रा ने मुकदमा लिखाने की धमकी दी।

Kanpur Crime News: कानपुर देहात में शिवली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से लापता किशोरी की हत्या उसके दोस्त ने अपने दो मित्रों के साथ मिलकर की थी। हत्या से पहले किशोरी के दोस्त ने उससे संबंध बनाए थे। इसी बीच युवक के दो मित्र वहां आ गए और किशोरी से संबंध बनाने की जिद करने लगे। किशोरी ने इन्कार कर दिया तो तीनों ने मिलकर मुंह व गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। 

इसके बाद शव को नाले में फेंक दिया। पुलिस ने चारों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें किशोरी के दोस्त का भाई भी शामिल है। पुलिस ने उसे वारदात के बारे में जानकारी छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पूछताछ व साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी सचिन पर पॉक्सो, दुष्कर्म व आपराधिक साजिश की धाराएं बढ़ाईं हैं। 

थाना अध्यक्ष शिवली केएन राय ने बताया कि 10 अक्तूबर की दोपहर से लापता छात्रा से गांव के सचिन उर्फ हरिश्चंद्र ने खेत में बुलाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद राजाबाबू और प्रेम के साथ मिलकर उसकी मुंह व गला दबाकर हत्या कर दी। अपराध छिपाने के लिए शव को नाले में फेंक दिया था। पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपी सचिन ने पुलिस को बताया कि उसके छात्रा से संबंध थे।

Kanpur Crime News

10 अक्तूबर को छात्रा उससे मिलने खेत में आई थी। वहीं पर वह कोल्डड्रिंक पी रहा था। इसी दौरान उससे संबंध बनाए। इसके बाद राजाबाबू और प्रेम पहुंच गए। उक्त दोनों उसके बीच संबंध की बात जानते थे। दोनों ने उसकी दोस्त से संबंध बनाने का दबाव डाला। इस पर छात्रा ने इन्कार कर दिया। विवाद होने पर छात्रा ने मुकदमा लिखाने की धमकी दी।

इस पर तीनों ने मुंह और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव नाले में फेंक दिया। पुलिस ने तीनों के साथ सचिन के भाई विमल को भी पकड़ा है। थानाध्यक्ष शिवली ने बताया कि छात्रा के सचिन के साथ संबंध थे, इसकी जानकारी विमल को थी, उसने वारदात को छिपाया। चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

दर्ज केस में सचिन के खिलाफ दुष्कर्म व अन्य के खिलाफ पॉक्सो, आपराधिक साजिश की धारा बढ़ाई गई है। शिवली क्षेत्र के एक गांव से 10 अक्तूबर को लापता किशोरी का 17 अक्तूबर को गांव के बाहर घर से करीब 500 मीटर दूर नाले में शव मिला था। शव एक सप्ताह पुराना होने के कारण सड़ गया था।

Kanpur Crime News

मृतका के चाचा, मां व पिता ने बेटी से दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव फेंके जाने के आरोप लगाए थे। उनका यह भी आरोप था कि 12 अक्तूबर तक बेटी के न मिलने पर चौकी बाघपुर में तहरीर दी थी तो पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ने के बाद छोड़ दिया था।

इधर, वारदात के बाद परिजनों के हंगामा करने व शिवली-कल्यानपुर मार्ग जाम करने के बाद मां की तहरीर पर सचिन उर्फ हरिश्चंद्र, राजाबाबू, प्रेम, विमल के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। वहीं, शुक्रवार को हुए पोस्टमार्टम में शव पूरी तरह से सड़ जाने के कारण मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका था। इस पर विसरा सुरक्षित किया गया था।

छात्रा का शव नाले में मिलने के बाद और परिजनों के आरोपों पर पुलिस ने कई पहलुओं पर जांच शुरू की। सचिन, किशोरी व अन्य आरोपियों के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली। इसमें किशोरी के नंबर पर सचिन की बात व सचिन की प्रेम से बात होना पाया गया।

Kanpur Crime News

इस आधार पर पुलिस ने कड़ी से कड़ी मिलाकर आरोपियों की तलाश शुरू की। शनिवार को पुलिस ने शोभन मंदिर के पास से चारों को गिरफ्तार कर लिया। किशोरी के गायब होने और गुमशुदगी न दर्ज करने पर परिजनों ने कार्रवाई की मांग की थी। साथ ही आरोप लगाए थे कि पकड़े गए आरोपियों को चौकी से छोड़ा गया था। इस मामले में एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया था।

Kanpur Crime News