Kushinagar: 15 दिनों तक थाने दौड़ता रहा पिता, वीडियो वायरल होने पर गैंगरेप का मुकदमा किया दर्ज

 
Kushinagar: Father kept running to police station for 15 days, gang rape case registered after video went viral
Whatsapp Channel Join Now
आरोपित क्यामुद्दीन, जहांगीर, सिकंदर व एक अज्ञात के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा पंजीकृत किया गया है। तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Kushinagar news : जिले में दबंग युवकों ने एक नाबालिग का अपहरण कर चलती कार में गैंग रेप किया। जब बार घर वालों को मालूम चली तो वे थाने पर घूमते रहे लेकिन पुलिस उनकी फरियाद अनसुना करती रही।

इसी बीच पीड़िता को खींचकर कार में बैठाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। जब पुलिस को लगा की उसका फसान हो सकता है घटना के 15 दिनों बाद रविवार देर शाम गांव के तीन नामजद व एक अज्ञात युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तीन को गिरफ्तार कर लिया।

15 दिनों तक पिता थाने पर दौड़ता रहा - पीड़िता के पिता ने तहरीर में बताया कि 9 सितंबर की दोपहर एक बजे गांव के एक युवक ने नाबालिग बेटी को किसी बहाने घर के पास स्थित बुलाया। लकड़ी के पहुंचने पर धमकाते हुए उसने पास स्थित झोपड़ी में दुष्कर्म किया।

यहां से वह उसे कार में बैठाकर हाटा लेते गया। वहां पहले से मौजूद तीन अन्य युवक कार में सवार हुए और तीनों ने चलती कार में बेटी के साथ दुष्कर्म किया। देर रात बेटी को गांव के बाहर छोड़कर आरोपित फरार हो गए।

बेटी से मिली जानकारी के बाद उन्होंने दो बार थाने में शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। रविवार को घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। वीडियो में युवती के गले में दुपट्टा फंसाकर युवक खींचते हुए कार की ओर ले जा रहा है।

दो युवक अगल-बगल से आकर गाड़ी में बैठ रहे हैं। एक युवक ड्राइविंग सीट पर बैठा है।मामले में ASP रितेश सिंह का कहना है, आरोपित क्यामुद्दीन, जहांगीर, सिकंदर व एक अज्ञात के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा जा रहा है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Kushinagar: Father kept running to police station for 15 days, gang rape case registered after video went viral

Kushinagar: Father kept running to police station for 15 days, gang rape case registered after video went viral

Kushinagar: Father kept running to police station for 15 days, gang rape case registered after video went viral

Kushinagar: Father kept running to police station for 15 days, gang rape case registered after video went viral

Kushinagar: Father kept running to police station for 15 days, gang rape case registered after video went viral