Mahakumbh 2025: पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने किया निरीक्षण व दिये दिशा निर्देश

 
Mahakumbh 2025
Whatsapp Channel Join Now

महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त ने मण्डलायुक्त कौशल राज शर्मा एवं जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के साथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर एवं कैण्ट रेलवे स्टेशन का किया भ्रमण

Mahakumbh 2025: वाराणसी। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत मण्डलायुक्त वाराणसी कौशल राज शर्मा एवं जिलाधिकारी वाराणसी एस० राजलिंगम संग श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर परिसर का भ्रमण कर श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन व सुरक्षा व्यवस्था हेतु की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश एवं निकास हेतु अलग-अलग मार्ग बनाये जाने, आवश्यकतानुसार मजबूत बैरिकेडिंग किये जाने व मार्ग में स्थित दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण न किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया एवं ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को सतर्कता बरतने व सुदृढ़ यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

तदोपरान्त पुलिस आयुक्त द्वारा कैण्ट रेलवे स्टेशन का भ्रमण किया गया एवं महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत आने वाले श्रद्धालुओं, यात्रियों, पर्यटकों की सुविधाओं एवं सुरक्षा के दृष्टिगत किये गये प्रबन्धों का निरीक्षण किया गया। इसी दौरान पुलिस आयुक्त द्वारा आने वाले यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत बनाये गये यात्री विश्राम कक्ष का भी निरीक्षण किया गया।

कैण्ट स्टेशन पर भ्रमण कर भीड़ प्रबन्धन हेतु आवश्यक प्रबन्ध समय से सुनिश्चित किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारीगण को निर्देशित किया गया। उक्त निरीक्षण व भ्रमण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस0 चन्नप्पा, पुलिस सहायक सुरक्षा सूर्यकांत त्रिपाल, सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

उक्त भ्रमण व निरीक्षण के दौरान भीड़ प्रबन्धन, सुरक्षा, यातायात एवं सुगम दर्शन हेतु की गयी व्यवस्थाओं का किया गया निरीक्षण। श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन के दृष्टिगत मंदिर परिसर में बैरिकेडिंग कर प्रवेश व निकास हेतु अलग-अलग मार्ग बनाये जाने।

श्रद्धालुओं की सुविधाओं के दृष्टिगत स्नान घाट, मंदिर मार्ग, बैगेज काउण्टर व अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों हेतु दृष्यमान स्थानों पर साइन बोर्ड लगाये जाने। कैण्ट रेलवे स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया, होल्डिंग एरिया, पार्किंग एवं यात्रियों की सुविधाओं हेतु की गई व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया गया। साथ ही कैण्ट रेलवे स्टेशन पर भीड़ प्रबन्धन हेतु आवश्यक प्रबन्ध समय से सुनिश्चित कराने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये।

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025