Maharajganj News: ऑटो के छत से लटक रहा था अजगर, सिर के ऊपर सांप देख सहमें यात्री, मचा हंगामा
Maharajganj News: महराजगंज स्थित निचलौल शहर के कटरा चौराहे पर एक ऑटो सवार लोगों में सोमवार को उस वक्त अचानक हड़कंप मच गया, जब ऑटो की छत के पैनल से अजगर सांप लटकता दिखा। सिर के ऊपर लटकते सांप को देख यात्री सहम उठे। फिर यात्री ऑटो से छलांग लगाते हुए चीख चिल्लाने लगी।
कुछ ही देर में मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इसी बीच इसकी जानकारी किसी ने वन विभाग को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ऑटो से अजगर को रेस्क्यू कर कब्जे में ले लिया। ऑटो में चालक समेत करीब छह यात्री बैठे थे।
जानकारी के मुताबिक, ऑटो झूलनीपुर से सवारियों को बैठाकर निचलौल शहर छोड़ने आया था। ऑटो में चालक समेत छह सवारी बैठे थे। ऑटो में सवारियों के साथ अजगर भी सफर कर शहर तक पहुंच गया। इसी बीच ऑटो में पीछे की सीट पर बैठी सुमन की नजर अचानक छत के पैनल से लटके सांप की पूंछ नजर आई।
वह ऑटो रोकने के लिए चीखने चिल्लाने लगी। ऑटो की गति धीमा होते ही वह हड़बड़ाकर सीट से नीचे उतर आई। फिर अन्य यात्री भी आनन फानन में ऑटो से बाहर निकले। उसके बाद मौके पर जुटे लोग मोबाइल से सांप का वीडियो भी बनाया।
इस दौरान यात्रियों में घंटो हड़कंप मचा हुआ था। निचलौल वन क्षेत्राधिकारी सुनील राव ने कहा की ऑटो में लटके अजगर सांप को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है। इन्होंने लोगों को सलाह दी कि बरसात का मौसम चल रहा है। ऐसे में वाहन में बैठने या फिर सफर करने से पहले अगल बगल जांच पड़ताल कर लें।