Mainpuri Murder: दुल्हन समेत पांच लोगों की काटकर हत्या, हत्यारे ने खुद को गोली से उड़ाया

Mainpuri Murder: मैनपुरी जिले के किशनी थाना क्षेत्र के गांव अरसारा गोकुलपुर में नई नवेली दुल्हन समेत परिवार के 5 सदस्यों की बांके से काटकर हत्या कर दी गई। इसके अलावा एक युवक ने खुद को गोली से उड़ा लिया। माना जा रहा है कि सभी हत्याएं उसी ने की हैं।

 
Mainpuri Murder: Five people including the bride were hacked to death, the killer shot himself
Whatsapp Channel Join Now

Mainpuri Murder: मैनपुरी जिले के किशनी थाना क्षेत्र के गांव अरसारा गोकुलपुर में नई नवेली दुल्हन समेत परिवार के 5 सदस्यों की बांके से काटकर हत्या कर दी गई। इसके अलावा एक युवक ने खुद को गोली से उड़ा लिया। माना जा रहा है कि सभी हत्याएं उसी ने की हैं। 6 लोगों की मौत की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।

Mainpuri Murder: Five people including the bride were hacked to death, the killer shot himself

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घटनास्थल पर इधर-उधर शव बिखरे हुए मिले। बताया जा रहा है कि 1 दिन पहले ही हत्यारोपी के छोटे भाई की बारात दुल्हन लेकर लौटकर आई थी। आरोपी ने भाई की हत्या करने के बाद दुल्हन को भी बांके से काट डाला।

Mainpuri Murder: Five people including the bride were hacked to death, the killer shot himself

घटना ग्राम अरसारा की है। पुलिस के अनुसार, गांव के निवासी 30 वर्षीय शिववीर पुत्र सुभाष यादव ने देर रात इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस की दी जानकारी के मुताबिक बताया गया है शिववीर के छोटे भाई 23 वर्षीय सोनू यादव की बारात इटावा से गंगापुरा गई थी। शुक्रवार को ही बारात वापस लौट कर आई थी।

Mainpuri Murder: Five people including the bride were hacked to death, the killer shot himself

इसके बाद किसी बात को लेकर शुक्रवार की रात शिववीर ने एक-एक कर 5 लोगों की हत्या कर दी। उसने छोटे भाई सोनू, उसकी पत्नी के अलावा छोटे भाई अभिषेक, बहनोई सौरव पुत्र रामकृष्ण यादव निवासी हवेलिया थाना किशनी, फिरोजाबाद से आए दोस्त दीपक की काटकर हत्या कर दी।

Mainpuri Murder: Five people including the bride were hacked to death, the killer shot himself

आरोपी ने अपनी पत्नी डोली और मामी को भी काट दिया दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद शिववीर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा है।

Mainpuri Murder: Five people including the bride were hacked to death, the killer shot himself

पुलिस का कहना है कि अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। कहा जा रहा है कि गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं के बयान देने की हालत में आने पर कुछ जानकारी मिल पाएगी। इसके अलावा पुलिस अन्य लोगों से पूछताछ में जुट गई है।

Mainpuri Murder: Five people including the bride were hacked to death, the killer shot himself